ब्रेकिंग न्यूज़

Katrina Kaif धमकी मामले में आया नया मोड़,

अभिनेत्री कैटरीना कैफ और उनके पति विक्की कौशल को जान से मारने की धमकी मिली थी। उन्हें जान से मारने की धमकी सोशल मीडिया के जरिए मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने उस शख्स का पता लगाकर मनविंदर सिंह को गिरफ्त में भी ले लिया था। अब स्ट्रगलिंग एक्टर मनविंदर सिंह के वकील संदीप शेयरखाने ने कोर्ट में बड़ा दावा किया है, जिसके बाद सब हैरान हैं।

मनविंदर सिंह के वकील संदीप शेयरखाने ने दावा किया है कि उनके मुवक्किल ने न तो कटरीना कैफ को स्टॉक किया और न ही विकी को जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने उनपर लगे इन सभी आरोपों को झूठा बताया है। वकील का कहना है कि कटरीना-विक्की ने मनविंदर सिंह पर झूठे आरोप लगाए और उसे फंसाने की साजिश की जा रही है।

वकील ने बताया है, ‘Katrina Kaif और उनका परिवार मेरे मुवक्किल को 3 साल से अच्छी तरह से जानते हैं। मनविंदर 2019 से कटरीना कैफ और उनके परिवार से सम्पर्क में था, दोनों के बीच फोन और सोशल मीडिया के जरिए बातचीत भी होती थी, उनकी बहन आयशा कैफ से लगातार वह टच में था। किसी वजह से कटरीना और उनकी बहन से मेरे मुवक्किल का मनमुटाव हुआ था। कुछ बातों को लेकर मनविंदर ने कटरीना और उनकी बहन को मैसेज भेजे थे।इंस्टाग्राम से बहुत सारे कॉमेंट्स को कटरीना कैफ और विकी कौशल ने डिलीट किया है, सिर्फ मेरे मुवक्किल को फंसाने के लिए।”

25 साल के मनविंदर को मंगलवार को बांद्रा कोर्ट में पेश किया गया और उसे 28 जुलाई तक यानी 2 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है। विक्की ने अपने मैनेजर के जरिए रविवार शाम सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस के मुताबिक, आरोपी मनविंदर सिंह लगातार कटरीना और विक्की के घर पर नजर रख रहा था। इतना ही नहीं, वह लगातार कटरीना की कार का पीछा भी करता था। इसका वीडियो भी उसने सोशल मीडिया पर अपलोड किया था।

इस शख्स ने इंस्टाग्राम पर अपना नाम King Aditya Rajput🇮🇳VVIP लिखा हुआ है। इंस्टा बायो में शख्स ने खुद को एक्टर बताया हुआ है। शख्स ने इंस्टा पर अपने बायो में My Girlfriend/Wife @katrinakaif लिखा है।

मनविंदर सिंह कैटरीना कैफ से शादी करना चाहता था। यहां तक उसने अदाकारा और विक्की की शादी की फोटो को एडिट कर विक्की की जगह अपनी फोटो लगाई हुई है। शख्स ने इंस्टा पर कैट के साथ कई फोटोज शेयर की हैं, हालांकि ये सारी फोटोज एडिट की हुई हैं। कैट से शादी न हो पाने के कारण पिछले कुछ महीनों से वो लगातार सोशल मीडिया पर कटरीना और विक्की कौशल को परेशान कर रहा था।

Related posts

‘शराब’ पर मनीष सिसोदिया तो ‘खादी’ पर घिरे विनय सक्सेना; सड़क से सदन तक उलझी BJP और AAP

Anjali Tiwari

कई घंटो तक Facebook रहा Down,

Swati Prakash

Suriya Generosity: एक्टर की दरियादिली, फैन की मौत के बाद बेटी की पढ़ाई का उठाया खर्च; परिवार का लेंगे जिम्मा

Anjali Tiwari

Leave a Comment