अभिनेत्री कैटरीना कैफ और उनके पति विक्की कौशल को जान से मारने की धमकी मिली थी। उन्हें जान से मारने की धमकी सोशल मीडिया के जरिए मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने उस शख्स का पता लगाकर मनविंदर सिंह को गिरफ्त में भी ले लिया था। अब स्ट्रगलिंग एक्टर मनविंदर सिंह के वकील संदीप शेयरखाने ने कोर्ट में बड़ा दावा किया है, जिसके बाद सब हैरान हैं।
वकील ने बताया है, ‘Katrina Kaif और उनका परिवार मेरे मुवक्किल को 3 साल से अच्छी तरह से जानते हैं। मनविंदर 2019 से कटरीना कैफ और उनके परिवार से सम्पर्क में था, दोनों के बीच फोन और सोशल मीडिया के जरिए बातचीत भी होती थी, उनकी बहन आयशा कैफ से लगातार वह टच में था। किसी वजह से कटरीना और उनकी बहन से मेरे मुवक्किल का मनमुटाव हुआ था। कुछ बातों को लेकर मनविंदर ने कटरीना और उनकी बहन को मैसेज भेजे थे।इंस्टाग्राम से बहुत सारे कॉमेंट्स को कटरीना कैफ और विकी कौशल ने डिलीट किया है, सिर्फ मेरे मुवक्किल को फंसाने के लिए।”
इस शख्स ने इंस्टाग्राम पर अपना नाम King Aditya Rajput🇮🇳VVIP लिखा हुआ है। इंस्टा बायो में शख्स ने खुद को एक्टर बताया हुआ है। शख्स ने इंस्टा पर अपने बायो में My Girlfriend/Wife @katrinakaif लिखा है।
मनविंदर सिंह कैटरीना कैफ से शादी करना चाहता था। यहां तक उसने अदाकारा और विक्की की शादी की फोटो को एडिट कर विक्की की जगह अपनी फोटो लगाई हुई है। शख्स ने इंस्टा पर कैट के साथ कई फोटोज शेयर की हैं, हालांकि ये सारी फोटोज एडिट की हुई हैं। कैट से शादी न हो पाने के कारण पिछले कुछ महीनों से वो लगातार सोशल मीडिया पर कटरीना और विक्की कौशल को परेशान कर रहा था।