ब्रेकिंग न्यूज़

क्रूड ऑयल में ग‍िरावट के बीच पेट्रोल-डीजल की नई कीमत जारी,

लगातार 52वें द‍िन पेट्रोल-डीजल के रेट (Petrol-Diesel Price) में क‍िसी तरह का बदलाव दर्ज नहीं क‍िया गया. मंदी की आहट के बीच क्रूड ऑयल के भाव में ग‍िरावट आई है. क्रूड की कीमत नीचे आने के बावजूद भी पेट्रोल-डीजल पुराने स्‍तर पर ही कायम हैं. प‍िछले द‍िनों तेल कंपन‍ियों ने घरेलू गैस स‍िलेंडर की कीमत में इजाफा क‍िया था.

तेल की कीमत नीचे आने की संभावना
प‍िछले डेढ़ महीने से भी ज्‍यादा समय से पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) के रेट एक ही जगह स्‍थ‍िर हैं. इनमें क‍िसी तरह का बदलाव नहीं देखा गया। सरकार की तरफ से 21 मई को एक्‍साइज ड्यूटी में कटौती की गई थी. कई मीड‍िया र‍िपोटर्स में तेल की कीमत नीचे आने की संभावना जताई जा रही है.

क्रूड ऑयल का ताजा रेट
एक समय 100 डॉलर प्रत‍ि बैरल के नीचे पहुंचने वाले क्रूड ऑयल के दाम में प‍िछले द‍िनों तेजी के बाद अब फ‍िर ग‍िरावट का दौर देखा जा रहा है. सोमवार को डब्‍ल्‍यूटीआई क्रूड का भाव 102.9 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर पहुंच गया. वहीं ब्रेंट क्रूड 106.1 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर पहुंच गया. सरकार की तरफ से एक्‍साइज ड्यूटी में कटौती क‍िए जाने के बाद कुछ राज्‍यों ने भी वैट कम क‍िया था. सरकार के कदम से पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये कम हो गए थे.

क्या हैं आज के दाम? (Petrol-Diesel Price on 12th July)
– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर
– दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
– नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
– जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर
– तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 107.71 रुपये और डीजल 96.52 रुपये प्रति लीटर
– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
– गुरुग्राम में 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर
– बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
– भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.19 रुपये और डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर
– चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
– हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर

ऐसे पता लगाएं अपने शहर के रेट
पेट्रोल-डीजल का लेटेस्‍ट रेट चेक करने के ल‍िए तेल कंपन‍ियां SMS के माध्‍यम से रेट चेक करने की फैसेल‍िटी देती हैं. रेट चेक करने के लिए इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता को RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 पर भेजना होगा. एचपीसीएल (HPCL) के कस्‍टमर HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 पर और बीपीसीएल (BPCL) कस्‍टमर RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 पर SMS करें.

Related posts

पूर्व मंत्री एसपी वेलुमणि के 26 ठिकानों पर छापेमारी, हिरासत में AIADMK के 7 विधायक

Swati Prakash

Monkeypox Virus: कोरोना के बीच इस नए वायरस ने बढ़ाई चिंता, ब्रिटेन के बाद अब अमेरिका में मिला केस

Anjali Tiwari

मुंबई में 120 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त, NCB ने एयर इंडिया के पूर्व पायलट सहित छह लोगों को किया गिरफ्तार

Swati Prakash

Leave a Comment