ब्रेकिंग न्यूज़

New Parliament Row: नए संसद भवन के बहिष्कार पर PM का ‘प्रहार’, विपक्ष को याद दिलाई ऑस्ट्रेलिया की बात

Narendra Modi Statement: नए संसद भवन (New Parliament Building) के उद्घाटन का विपक्ष ने बहिष्कार का ऐलान किया है. विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के हाथों नए संसद भवन के उद्घाटन का विरोध कर रहा है. कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल मांग कर रहे हैं कि नए संसद भवन का उद्घाटन कर रहे हैं. इस बीच, पीएम मोदी ने 3 देशों की यात्रा से लौटने के बाद इशारों में विपक्ष पर निशाना साधा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के इवेंट में सभी नेता मौजूद थे. पीएम, पूर्व प्रधानमंत्री और विपक्ष के नेता मौजूद थे. सब मिलजुलकर कार्यक्रम में शामिल हुए. सत्ता और विपक्ष ने एक साथ सम्मान दिया. बता दें कि तीन देशों की यात्रा करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह देश लौट आए हैं. दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पहुंचने पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया.

इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं दुनिया के देशों में जाकर दुनिया के नेताओं से मिलकर हिंदुस्तान के सामर्थ्य की बात करता हूं. मेरे देश की महान संस्कृति का गौरवगान करते हुए मैं आंखें नीची नहीं करता हूं. आंखें मिलाकर बात करता हूं. पीएम मोदी ने कहा कि चुनौतियों को चुनौती देना मेरा स्वभाव है.

पीएम मोदी ने ये भी कहा कि दुनिया भारत को सुनने को आतुर है. ये यश मोदी का नहीं, हिंदुस्तान का है. ये देश 140 करोड़ हिन्दुस्तानियों के जज्बे का है. गुलामी वाली मानसिकता में न डूबें. भारत अपने दुश्मनों की भी परवाह करता है. देश ने पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाई है.

Related posts

आज होगी इलाहाबाद हाई कोर्ट में ज्ञानवापी प्रकरण की सुनवाई, ASI के महानिदेशक का व्‍यक्तिगत हलफनामा दाखिल होगा

Anjali Tiwari

बयान पर घिरे राज्यपाल: कांग्रेस का तंज- इनका नाम ‘कोश्यारी’ लेकिन थोड़ी भी ‘होशियारी’ नहीं

Anjali Tiwari

अमेरिका की इस हरकत पर बौखलाया चीन, दी ये चेतावनी, दुनिया में मची खलबली

Anjali Tiwari

Leave a Comment