ब्रेकिंग न्यूज़

लखनऊ रेलवे स्टेशन पर पढ़ी गई नमाज़,वीडियो सोशल मीडिया पर

राजधानी में अभी लूलू मॉल का विवाद सुलझ ही नहीं पाया था कि उसके बाद अब चारबाग़ रेलवे स्टेशन पर नमाज़ पढ़ने का वीडियो वायरल हो गया है। जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा हैं।

सख्त निर्देश ( Charbagh Railway Station Video Viral)

लूलू माल में नमाज़ के विवाद को लेकर प्रसाशन ने कड़े निर्देश जारी कर दिए और जिलाधिकारी ने सबहि से निवदेन भी किया की किसी के भी धर्म के साथ कोई भी मजाक या छेड़छाड़ सही नहीं जाएगी। दोषी व्यक्ति पर कड़ी कार्यवाही की जायेंगी।

( Charbagh Railway Station Video Viral) क्या पूरा मामला14 जुलाई शाम के 7 बजे प्लैट्फ़ॉर्म नंबर 3 पर युवक ने नमाज़ पढ़ना शुरू किया तो वहा पर मौजूद लोगो ने आपत्ति जताई और युवक को मना किया लेकिन कहासुनी हो गई उसके बाद से लोगो के द्वारा बनाये गए वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया जहा से वो लगातार वायरल हो रहा हैं और लोगो का रिएक्शन भी दिख रहा हैं।

नियमों की नहीं की परवाह ( Charbagh Railway Station Video Viral)सार्वजनिक स्थान पर किसी भी तरह की धार्मिक प्रार्थना की नहीं है अनुमति। उसके बाद भी इस तरह से सार्वजनिक स्थान पर नमाज़ पढ़ना एक तरह से विवाद को बढ़ाने का मकशद सा लगता हैं ऐसा कहना हैं राम मंदिर हिन्दू समाज के शिशिर चतुर्वेदी का।

उन्होंने कहा कि लूलू मॉल के बाद अब चारबाग़ स्टेशन पर पढ़ी गई नमाज़ ये क्या सही हैं जबकि अभी ये प्रकरण शांत नहीं हुआ है। लूलू के बाद प्रशासन के द्वारा निर्देश जारी किया गया है। उसका भी पालन नहीं किया जा रहा हैं।
शिशिर चतुर्वेदी ने बताया कि सीओ रेलवे जीआरपी संजीव सिन्हा से अभी बात हुई है लगभग 12:30 बजे के आसपास उनके कार्यालय पर हमारा एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मिलकर इन सभी बातों को रखेगा और आगे की कार्रवाई के लिए जानकारी लेगा

Related posts

धर्मेंद्र यादव लड़ेंगे आजमगढ़ उपचुनाव,अखिलेश का भरोसा,जानें कैसे आए राजनीति में

Anjali Tiwari

पीएम मोदी आज जाएंगे देवघर, हवाई अड्डे सहित कई प्रोजेक्ट का करेंगे लोकार्पण

Anjali Tiwari

‘EC की मंजूरी के बाद ही पार्टियों को मिले मुफ्त सुविधाओं की घोषणाओं का हक’, Supreme Court से हुई मांग

Swati Prakash

Leave a Comment