सख्त निर्देश ( Charbagh Railway Station Video Viral)
लूलू माल में नमाज़ के विवाद को लेकर प्रसाशन ने कड़े निर्देश जारी कर दिए और जिलाधिकारी ने सबहि से निवदेन भी किया की किसी के भी धर्म के साथ कोई भी मजाक या छेड़छाड़ सही नहीं जाएगी। दोषी व्यक्ति पर कड़ी कार्यवाही की जायेंगी।
( Charbagh Railway Station Video Viral) क्या पूरा मामला14 जुलाई शाम के 7 बजे प्लैट्फ़ॉर्म नंबर 3 पर युवक ने नमाज़ पढ़ना शुरू किया तो वहा पर मौजूद लोगो ने आपत्ति जताई और युवक को मना किया लेकिन कहासुनी हो गई उसके बाद से लोगो के द्वारा बनाये गए वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया जहा से वो लगातार वायरल हो रहा हैं और लोगो का रिएक्शन भी दिख रहा हैं।
नियमों की नहीं की परवाह ( Charbagh Railway Station Video Viral)सार्वजनिक स्थान पर किसी भी तरह की धार्मिक प्रार्थना की नहीं है अनुमति। उसके बाद भी इस तरह से सार्वजनिक स्थान पर नमाज़ पढ़ना एक तरह से विवाद को बढ़ाने का मकशद सा लगता हैं ऐसा कहना हैं राम मंदिर हिन्दू समाज के शिशिर चतुर्वेदी का।