Reliance Jio: मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) और उसकी दूरसंचार यूनिट जियो इन्फोकॉम (Jio Infocom) ने सबसे बड़ा सिंडिकेट लोन जुटाया है. इसे कॉरपोरेट इतिहास का सबसे बड़ा सिंडिकेट लोन कहा जा रहा है. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने विदेशी मुद्रा ऋण के रूप में विभिन्न बैंकों के समूह से दो बार में पांच अरब डॉलर जुटाए हैं. आपको बता दें सिंडिकेट लोन उसे कहा जाता है जिसे बैंकों / वित्तीय संस्थानों के ग्रुप से लिया जाता है.
रिलायंस जियो इस रकम का इस्तेमाल पूंजीगत व्यय के लिए करेगी. इसे पैसे को जियो की तरफ से देशभर में 5G नेटवर्क शुरू करने पर खर्च किया जाएगा. सूत्रों ने बताया कि शुरुआत में तीन अरब डॉलर का लोन 55 ऋणदाताओं से जुटाया गया, इनमें ताइवान के करीब दो दर्जन बैंकों के अलावा बैंक ऑफ अमेरिका, एचएसबीसी, एमयूएफजी, सिटी, एसएमबीसी, मिझुहो तथा क्रेडिट एग्रिकोल जैसे वैश्विक बैंक शामिल हैं.
प्राथमिक कर्ज को मिली बढ़िया प्रतिक्रिया के बाद दो अरब डॉलर का अतिरिक्त कर्ज लेने का फैसला हुआ. इसके बाद, दो अरब डॉलर का नया कर्ज भी 55 कर्जदाताओं से समान शर्तों पर लिया गया.