ब्रेकिंग न्यूज़

MP बोर्ड 10वीं-12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा की डेट जारी, जानें कब से होंगे एग्जाम

इस साल एमपी बोर्ड हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (Class 12) परीक्षा में इस वर्ष 72.72 फीसदी नियमित परीक्षार्थी , 32.90 फीसदी स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. नियमित छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 69.94 एवं नियमित छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 75.64 रहा है.

नई दिल्ली. मध्य प्रदेश बोर्ड 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 21 जून और 10वीं की प्रवेश परीक्षा 20 जून को होगी. इनके लिए 4 मई से फॉर्म भरे जा सकेंगे. कंपर्टमेंट परीक्षा के लिए 359 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. बोर्ड की तरफ से रिजल्ट 29 अप्रैल को जारी किया गया था.

इस साल (Class 12) परीक्षा में इस वर्ष 72.72 फीसदी नियमित परीक्षार्थी , 32.90 फीसदी स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. नियमित छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 69.94 एवं नियमित छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 75.64 रहा है. वहीं, हाईस्कूल परीक्षा में इस साल 59.54 फीसदी नियमित परीक्षार्थी और 19.49 फीसदी स्वाध्यायी (प्राइवेट) परीक्षार्थी सफल रहे हैं.

रिजल्ट के मुताबिक हाईस्कूल में इस साल 348219 छात्र प्रथम श्रेणी में, 202940 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में एवं 3399 छात्र तृतीय श्रेणी में सफल हुए हैं. जो स्टूडेंट्स फेल हो गए हैं, वे राज्य ओपन बोर्ड की रुक जाना नहीं योजना के तहत एग्जाम देकर साल बचा सकते हैं.

Related posts

NIRF Ranking 2022 Updates: पढ़ाई के लिए ये हैं देश के टॉप 10 संस्थान, जानिए आपका कौनसे नंबर पर है

Anjali Tiwari

CBSE 12th Result Out: लड़कियों ने 3.29 फीसदी से मारी बाजी, 92.71 फीसदी रहा कुल परिणाम

Anjali Tiwari

रेलवे लाइन और ट्रैक दोनों एक बात नहीं होती! इनमें होता है काफी अंतर, यहां समझिए

varsha sharma

Leave a Comment