ब्रेकिंग न्यूज़

पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक में पूरी रात धधकती रही आग, 50 दुकानें खाक, 12 घंटे बाद पाया काबू

चांदनी चौक में बीती रात करीब 9:20 पे लगी आग

दिल्ली के चांदनी चौक के भगीरथ प्लेस इलाके में बीती रात करीब 9:20 बजे आग लगी थी. आग को अब काबू किया जा चुका है. आग में 50 से ज्यादा दुकानें खाक हो चुकी हैं.  करीब 12 घंटे की मशक्कत के बाद आग को काबू किया गया. अभी भी दमकल विभाग की 22 गाड़ियां मौके पर हैं.

इससे पहले प्रशासन ने बताया था कि आग पर काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया है. गलियां संकरी होने की वजह से दमकल विभाग को आग पर काबू पाने मे काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा.

40 से ज्यादा दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं

बीती रात आग लगने की सूचना पर 40 से ज्यादा दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं थीं. 150 से ज्यादा दमकल कर्मचारी आग बुझाने के काम में लगे हुए थे.

आग की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है. मार्केट में बहुत भीड़ रहती है और यहां की गलियां बहुत संकरी हैं.

आग लगने से कई इमारतों के हिस्से लगातार टूटकर गिर रहे हैं. इलाके में जिस जगह आग लगी है, वहां न सिर्फ दुकानें हैं, बल्कि गोदाम भी हैं. इन गोदामों में बड़ी मात्रा में बिजली का सामान रहता है.

आग में अभी तक किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है.

Related posts

Nasal Vaccine: कोरोना के खतरे के बीच आया बूस्टर डोज के रूप में नया ऑप्‍शन, बस CoWIN पर करना होगा ये काम

Anjali Tiwari

बांग्लादेश के विकास में भारत का अहम योगदान

Anjali Tiwari

Karnataka: अब मंगलुरु के मस्जिद में मंदिर का ढांचा मिलने का दावा, विशेष पूजा के लिए पहुंचे हिंदू संगठन

Anjali Tiwari

Leave a Comment