Male Fertility Foods: पुरुषों में अगर फर्टिलिटी की कमी हो तो उन्हे पिता बनने में काफी दिक्कतें आती है, लेकिन कुछ घरेलू चीजों को खाकर आप इस परेशानी से निजात पा सकते हैं
Foods To Increase Testosterone: किसी भी पुरुष की मैरिड लाइफ तभी कामयाब रहेगी जब उसकी फर्टिलिटी बेहतर होगी. शादी के बाद मर्दों को अपनी सेहत का खास ख्याल रखना पड़ता है ताकि किसी तरह की शारिरिक कमजोर न हो जाएं. बढ़ती उम्र के साथ मेल फर्टिलिटी पर असर पड़ सकता है क्योंकि एज बढ़ने के साथ टेस्टोस्टेरोन हार्मोन (Testosterone Hormone) में कमी आने लगती है.