ब्रेकिंग न्यूज़

घर पर बनाएं शहद मॉइश्चराइजर, रोजाना रात को लगाने से स्किन बनी रहेगी नरिश

 शहद एक नेचुरल स्वीटनर है जोकि विटामिन, अमीनो एसिड, प्रोटीन और मिनरल्स जैसे गुणों से भरपूर होता है. इसलिए ये आपकी सेहत के साथ-साथ आपकी स्किन के लिए भी लाभकारी होता है. ऐसे में आज हम आपके लिए शहद मॉइश्चराइजर बनाने की विधि लेकर आए हैं. इस मॉइश्चराइजर को ग्लिसरीन की मदद से तैयार किया जाता है. इसके इस्तेमाल से आपके चेहरे की गंदगी को हटाने में मदद मिलती है. इससे आपकी स्किन गोरी, कोमल और निखरी बनने लगती है, तो चलिए जानते हैं (How To Make Honey Moisturizer) शहद मॉइश्चराइजर कैसे बनाएं…..

शहद मॉइश्चराइजर बनाने की आवश्यक सामग्री-1 चम्मच शहद
5-6 बूंदे ग्लिसरीन
1 ग्रीन टी बैग
1/2 चम्मच नींबू का रस

 

शहद मॉइश्चराइजर कैसे बनाएं? (How To Make Honey Moisturizer) 
शहद मॉइश्चराइजर बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल लें.
फिर आप इसमें शहर और ग्लिसरीन डालें.
इसके बाद आप इसमें ग्रीन टी का पानी और नींबू का रस डालें.
फिर आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर क्रीमी पेस्ट बना लें.
इसके बाद आप तैयार पेस्ट को एक कांच के कंटेनर में भरकर स्टोर कर लें.
अब आपका शहद मॉइश्चराइजर बनकर तैयार हो चुका है.
अच्छे रिजल्ट के लिए आप इस क्रीम को रोजाना रात को लगाकर सो सकते हैं.
इससे आपकी ड्राई स्किन की समस्या दूर हो जाती है.

Related posts

इन बच्चों में होता है गंभीर कोविड जटिलताओं का खतरा सबसे ज्यादा,

Anjali Tiwari

समय से पहले जन्मे नवजात के लिए WHO ने जारी की नई गाइडलाइंस, इस तरीके को बताया जरूरी

Anjali Tiwari

शरीर के बढ़ते वजन से चलना-फिरना हो गया है दूभर? गर्मियों में खाना शुरू कर दें ये फल, बर्फ की तरह पिघल जाएगी चर्बी

Anjali Tiwari

Leave a Comment