जहां राखी हो वहां एंटरटेनमेंट मिलना तो लाजमी है। वो जहां भी जाती हैं एंटरटेनमेंट का तड़का लगा ही देती हैं। बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी संग सैर पर निकली राखी ने गाड़ी में कुछ ऐसा कर दिया कि लोग देखकर दंग रह गए कि ये कर क्या रही हैं। उनका ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। दरअसल में वीडियो में राखी सीट को पीछे करके उसपर लेटती हैं और कमर का हिस्सा उठाकर उसे मटकाने लगती हैं। मतलब इससे ये तो साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि राखी कहीं भी और कभी भी डांस कर सकती हैं, लेकिन उनक ये डांस थोड़ा अजीब लग रहा है।
कुछ को राखी का ये अंदाज अच्छा लगा तो कुछ ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
एक यूजर ने लिखा, ‘दीदी, यह क्या है? आप कुछ भी कर सकती हो इतना तो अब यकीन हो ही गया है।’
एक और यूजर ने लिखा, ‘राखी तुम हो क्या?’।
एक ने लिखा कि ‘इस महिला का अपनी जिंदगी पर कोई कंट्रोल नहीं रह गया है।
एक अन्य ने लिखा कि ‘ जब तक आदिल के बैंक अकाउंट में पैसा है ये दिखावे का प्यार जारी रहेगा। ‘
एक यूजर ने लिखा ‘ बेशर्म लड़की फालतू।’
ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड आदिल खान (Adil Khan Durrani) के साथ अपने रिश्तों को लेकर बेहद सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल में उन्होंने आदिल को लेकर काफी बातें की है। उन्होंने बताया कि कैसे आदिल की एंट्री से उनकी जिंदगी बदल गई है। राखी का कहना है कि जब से आदिल की एंट्री उनकी जिंदगी में हुई है उनकी लाइफ काफी बदल गई है। आदिल उनका बेहद ध्यान रखते हैं। साथ ही उनका कहना है कि वो आदिल से कभी अलग होना नहीं चाहती हैं।