. साउथ फिल्मों के जाने-माने एक्टर विजय देवरकोंडा एक बार फिर चर्चाओं में आ गए हैं. चर्चाओं में आने की वजह उनकी अपकमिंग फिल्म का पोस्टर है, जिसकी वजह से वह सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड हो रहे हैं.
जी हां, एक्टर विजय देवरकोंडा की अपकमिंग फिल्म ‘लाइगर’ का नया पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. यह पोस्टर शेयर होते ही तुंरत वायरल हो चुका है. ‘लाइगर’ के नए पोस्टर में विजय देवरकोंडा न्यूड लुक में सबका ध्यान खींच रहे हैं. साथ ही उनके हाथ में गुलाब के फूलों का गुलदस्ता है.
एक्टर विजय देवरकोंडा ने अपने ट्वीटर हैंडल से अपनी इस फिल्म के नए पोस्टर को शेयर किया है. पोस्टर में उनकी बॉडी काफी खूबसूरती से फ्लॉन्ट हो रही है. फैंस में लाइगर का पोस्टर काफी हलचल मचा रहा है और वह इस फिल्म को लेकर अभी से एक्साइटेड हो गए हैं.
बता दें कि एक्टर विजय देवरकोंडा फिल्म ‘लाइगर’ में बॉक्सर का रोल प्ले करेंगे. ‘लाइगर’ के पोस्टर को शेयर करते हुए विजय ने लिखा है कि एक ऐसी फिल्म, जिसने मेरा सब कुछ ले लिया. सबसे चैलेंजिग रोल में मानसिक रूप से, शारीरिक रूप से मेरी सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिका है. मैं तुम्हें सब कुछ देता हूं. जल्द आ रहा है. लाइगर.
अनन्या पांडे होंगी ‘लाइगर’ की हीरोइन
बता दें कि विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘लाइगर’ में उनके साथ अनन्या पांडे नजर आएंगी. इस फिल्म के साथ अनन्या साउथ इंडस्ट्री में एंट्री कर रही हैं. इस फिल्म को पुरी जगन्नाथ और निर्माता चार्मी कौर के साथ-साथ करण जौहर भी को-प्रोड्यूस कर रहे हैं.