LIC IPO : देश का सबसे बड़ा एलआईसी का आईपीओ रिटेल इनवेस्टर्स के लिए 4 मई से खुल गया है. यह 9 मई तक ओपन रहेगा, इसमें आप इनवेस्ट कर सकते हैं. बाजार के जानकारों को इस आईपीओ से काफी उम्मीदें हैं.
सरकार की ओर से एलआईसी के आईपीओ में 16,20,78,067 शेयर बिक्री के लिए रखे गए हैं और जिनमें से 11:30 बजे तक 3,01,74,540 शेयरों के लिए बोली मिल चुकी है।भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) बुधवार को निवेशकों के लिए खुल गया. सरकार का लक्ष्य इस आईपीओ से एलआईसी के 3.5 प्रतिशत शेयर की बिक्री करके 21,000 करोड़ रुपये जुटाना है. एलआईसी का आईपीओ 9 मई को बंद होगा.
1300 रुपये से लेकर 1400 रुपये पर लिस्टिंग की उम्मीद
इंडिया इंफोलाइन सिक्योरिटीज (IIFL Securities) के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने बताया कि एलआईसी का आईपीओ शेयर बाजार में 1300 रुपये से लेकर 1400 रुपये तक लिस्ट कर सकता है। यानी निवेशकों को लिस्टिंग गेन के तौर पर 400 रुपये का मुनाफा हो सकता है। वहीं, लंबी अवधि में निवेशकों का शानदार मुनाफा हो सकता है।
902-949 रुपये का प्राइस बैंड
एलआईसी ने आईपीओ (LIC IPO) के लिए प्राइस बैंड 902-949 रुपये तय किया गया है. इसमें मौजूदा पॉलिसीहोल्डर्स और एलआईसी के कर्मचारियों के लिए कुछ शेयर रिजर्व रखे गए हैं. रिटेल इनवेस्टर और कर्मचारियों को 45 रुपये प्रति शेयर और पॉलिसीहोल्डर्स को 60 रुपये प्रति शेयर की छूट दी जाएगी.
एंकर निवेशकों से 5,627 करोड़ जुटाए
बिक्री के लिए 22.13 करोड़ इक्विटी शेयर की पेशकश की जाएगी. एलआईसी के शेयर 17 मई को बाजार में लिस्टेड होने की संभावना है. एलआईसी की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया कि एंकर निवेशकों से 5,627 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं. एंकर निवेशकों के लिए 949 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की दर पर 5.92 करोड़ शेयर आरक्षित रखे गए थे.
6 लाख करोड़ रुपये का किया गया
आईपीओ के लिए एलआईसी का वैल्यूएशन 6 लाख करोड़ रुपये का किया गया है. पहले सरकार की 5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर 30 हजार करोड़ रुपये जुटाने की योजना थी. लेकिन अब 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी को ही बेचा जा रहा है.
कर्मचारियों और पॉलिसी होल्डर्स के रिजर्वेशन के बाद बचने वाले शेयर में से 50 प्रतिशत QIB के लिए, 35 प्रतिशत रिटेल इन्वेस्टर्स और 15 प्रतिशत एनआईआई के लिए होंगे. एलआईसी के आईपीओ का कुल इश्यू साइज 22.13 करोड़ शेयर का होगा. इसमें से 10 प्रतिशत यानी 2.21 करोड़ शेयर पॉलिसी होल्डर्स के लिए हैं.