ब्रेकिंग न्यूज़

KK Death: केके के निधन पर मशहूर सिंगर का खुलासा, शो नहीं करना चाहते थे केके! हो रहे थे बेचैन लेकिन फिर भी…

Singer KK Death: मशहूर सिंगर केके के निधन पर शुभलक्ष्मी डे ने हैरान करने वाले खुलासे किए हैं. सिंगर ने बताया कि उस दिन वहां वह मौजूद थीं और इतनी ज्यादा भीड़ देखने के बाद केके अपनी कार से बाहर आना ही नहीं चाहते थे.

Singer KK Dies At Concert: सिंगर केके के निधन के बाद बी टाउन में इन दिनों शोक की लहर है. बताया जा रहा है कि हार्ट फेल होने के कारण केके ने अचानक दम तोड़ दिया है. केके की मौत से जुड़ी तमाम खबरें अब सामने आ रही हैं. इसी बीच एक रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि केके को इस दुनिया से अलविदा कहने से बचाया जा सकता है. दरअसल, जिस परफॉर्मेंस में केके को बेचैनी हुई थी और उसके बाद उनका निधन हो गया, उसके बारे में एक सिंगर ने बताया है जो उसी समय केके वाले कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर रहे थे.

कंसर्ट में मैजूद शुभलक्ष्मी डे ने किया खुलासा

सिंगर शुभलक्ष्मी डे ने इंडिया टुडे से बातचीत की है. इस बातचीत में शुभलक्ष्मी डे ने केके की हालत के बारे में बताया है. दरअसल, शुभलक्ष्मी डे भी उस कॉन्सर्ट में मौजूद थीं. उन्होंने बताया कि उस दिन वहां वह मौजूद थीं और इतनी ज्यादा भीड़ देखने के बाद केके अपनी कार से बाहर आना ही नहीं चाहते थे.

ऑडिटोरियम के बाहर थी बहुत भीड़

शुभलक्ष्मी डे ने आगे बताया कि केके ने फिर भी लगभग एक घंटे तक परफॉर्म किया लेकिन उसके बाद उनकी जान बचाई नहीं जा सकी. शुभलक्ष्मी ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में बताया, ‘वहां ऑडिटोरियम के बाहर बहुत भीड़ थी. केके शाम साढ़े 5 बजे आए. पहली नजर में उन्होंने कहा- स्टेज की लाइट डिम करो. अगर वे बता देते तो हम शो रोक देते.’

Related posts

Urvashi Rautela Sensual Photo: उर्वशी रौतेला के हाथ लगी ऐसी ड्रेस, दिखाया अब तक का सबसे बोल्ड अंदाज, लोगों की निकली आहें

Anjali Tiwari

Pathaan: शाह रुख खान के बाद अब इन 7 सितारों को अच्छे दिनों का इंतजार, एक हिट की शिद्दत से दरकार

Anjali Tiwari

Sunny Leone की ‘ओह माई घोस्ट’ का जारी हुआ भयानक टीजर

Swati Prakash

Leave a Comment