ब्रेकिंग न्यूज़

Karan Johar की पार्टी की इस शख्स ने उड़ा दी खिल्ली, कहा- ‘मेटगाला ऑफ लोखंडवाला’

Karan Johar Birthday Bash: बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर करण जौहर (Karan Johar) ने हाल ही में अपने बर्थडे पर शानदार पार्टी दी. इस पार्टी में तो जैसे सितारों का जमावड़ा ही लग गया. लेकिन इस बीच एक शख्स ने करण की इस पार्टी की खिल्ली उड़ा दी.

Karan Johar Birthday Bash: बीती रात करण जौहर (Karan Johar) ने अपने बर्थडे की पार्टी दी और इस पार्टी में बॉलीवुड के बड़े-बडे़ सितारे शामिल हुए. ये पार्टी किसी अवॉर्ड नाइट से कम नहीं थी सभी सितारे इतने ज्यादा सज-धज कर यहां पहुंचे थे कि लोगों की आंखें ही चौंधिया जाएं. लेकिन इसी बीच एक शख्स ने इस पार्टी को लोखंडवाला का मेट गाला कह दिया.

करण की पार्टी का उड़ाया मजाक

सितारों से सजी करण जौहर की बर्थडे पार्टी में बीती रात काफी चमक-धमक देखने को मिली. लेकिन इस बीच एक शख्स ऐसा भी था, जिसने इस पार्टी की जमकर मजाक उड़ाया और इस पार्टी को ‘मेटगाला ऑफ लोखंडवाला’ भी कह दिया. इस शख्स का नाम है मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान. आपको बता दें, फराह खान करण जौहर की बहुत अच्छी दोस्त हैं और आए दिन उनके साथ अपने वीडियोज शेयर करती रहती हैं. फराह करण का मजाक उड़ाने का कोई मौका नहीं छोड़तीं.

करण का लुक

अपने बर्थडे पर करण ने मुंबई के अंधेरी में स्थित यशराज स्टूडियो में एक शानदार पार्टी रखी थी, जिसमें फिल्मी इंडस्ट्री के कई सितारों ने अपनी मौजूदगी से चार-चांद लगाए. इस पार्टी की अब तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. बर्थडे बॉय करण जौहर की बात करें तो वो ग्रीन शिमरी ब्लेजर में नजर आए और उन्होंने इसे ब्लैक ट्राउजर के साथ कैरी किया हुआ था.

Related posts

Kangana Ranaut Praises Deepika: दीपिका पादुकोण की स्पीच सुनकर कंगना रनौत ने कर दिया ऐसा ट्वीट, नहीं थी किसी को ऐसी उम्मीद!

Anjali Tiwari

Monalisa ने बिना ब्रा के पहनी कमीज, फिर ऊपर के बटन खोलकर ऐसे दिया पोज, देखने वालों के उड़ गए होश!

Anjali Tiwari

कैटरीना कैफ पति विक्की कौशल संग जंगल के नजारों का उठा रहीं लुत्फ, कभी दिखा तेंदुआ तो कभी हिरण

Anjali Tiwari

Leave a Comment