ब्रेकिंग न्यूज़

Kangana Ranaut: ‘हीरोज के रूम में रात को…’, एक बार फिर भड़का कंगना का गुस्सा, बॉलीवुड माफिया पर साधा निशाना

कंगना रनोट बॉलीवुड सितारों पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। आए दिन ट्विटर पर एक्ट्रेस के निशाने पर कोई न कोई सितारा जरूर आ जाता है।

 

कुछ दिनों पहले ही कंगना ने अमिताभ बच्चन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘गणपत’ के साथ ‘इमरजेंसी’ के क्लैश को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने एक के बाद एक ट्वीट कर कई एक्टर और एक्ट्रेसेज पर फिर से निशाना साधा है। कंगना ने बॉलीवुड माफिया को लेकर ऐसी बात कही, जिसे सुनकर सोशल मीडिया पर भी लोग हैरान रह गए।

कंगना ने कहा-शादियों पर नहीं नाचती

कंगना रनोट ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘भिखारी फिल्म माफिया ने मेरे एटीट्यूड को मेरा घमंड कहा, क्योंकि मैंने दूसरी लड़कियों की तरह हंसी-ठिठोली करना, आइटम नंबर करना, शादियों पर नाचना, रात को बुलाए जाने पर हीरोज के कमरे में जाना, इन सबके लिए साफ मना किया।

 

उन्होंने मुझे पागल घोषित कर दिया और मुझे जेल भेजना चाहा’। कंगना यहीं पर शांत नहीं हुईं, उन्होंने आगे लिखा, ‘ये एक एटीट्यूड है या दृढ़ता? खुद को सुधारने की जगह वो मुझे सुधारने चले हैं’।

कंगना ने कहा- मैंने अपना सब गिरवी रख दिया

कंगना रनोट ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘चक्कर ये है कि मुझे अपने लिए कुछ भी नहीं चाहिए, मैंने अभी अपना सब कुछ गिरवी रखकर एक फिल्म बनाई है। राक्षसों का सफाया होगा और उन्हें सजा मिलेगी, कोई भी मुझपर आरोप नहीं लगा सकता’।

आपको बता दें कि कंगना रनोट ने बीते दिन अपनी मां की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उनकी मां आशा खेतों में काम करती नजर आ रही हैं। इसी पोस्ट पर कुछ लोगों ने जब निशाना साधा तो कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मां मेरी वजह से अमीर नहीं हैं। मैं एक पॉलिटिशियन परिवार से हूं। मेरी मां को पढ़ाते हुए 25 साल से ज्यादा का समय हो चुका है।

शादियों

Related posts

Shehnaaz Gill Look: कार से नीचे उतरते ही शहनाज गिल ने खींच ली सारी लाइमलाइट, एयरपोर्ट लुक वायरल

Anjali Tiwari

दिग्गज अभिनेत्री आशा पारेख को दादा साहेब फाल्के सम्मान

Anjali Tiwari

वरुण धवन का जन्मदिन: बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस को था Varun Dhawan से प्यार, पहाड़ी पर ले जाकर किया प्रपोज लेकिन…

Anjali Tiwari

Leave a Comment