ब्रेकिंग न्यूज़

Kangana Ranaut Enemies in Bollywood: कंगना रनौत के ‘दुश्मन’ हैं ये बॉलीवुड सितारे, एक आंख नहीं भाते; शक्ल देखते ही आ जाता है गुस्सा!

Kangana Ranaut Enemies: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को बॉलीवुड के बेबाक एक्ट्रेस कहा जाता है. कंगना ना तो किसी से डरती है और ना ही अपनी बात कहने में कभी पीछे हटती है. इसी वजह से सिनेमाजगत में कंगना रनौत का नाम बॉलीवुड की तीखी तेज तर्रार एक्ट्रेस में गिना जाता है. कंगना के इसी बेबाकी की वजह से सिनेमाजगत में उनकी काफी कम लोगों से बनती है. यहां तक कि बॉलीवुड में उनके कई दुश्मन भी है जिनसे उनकी सोशल मीडिया पर खुलेआम लड़ाई भी हो चुकी है. जानिए कंगना रनौत के बॉलीवुड में अभी तक कौन-कौन से दुश्मन है जिनसे वो बात करना पसंद नहीं करती.

ऋतिक रोशन
इस लिस्ट में पहला नाम आता है ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) का. ‘कृष 3’ फिल्म से कंगना और ऋतिक की नजदीकियां खूब बढ़ी. लेकिन जैसे ही ये दोस्ती प्यार में बदली तो फिल्म रिलीज होने के कई साल बाद दोनों का सोशल मीडिया पर खूब झगड़ा हुआ. बात इतनी बढ़ गई है कि दोनों एक दूसरे को देखना तक पसंद नहीं करते हैं.

करण जौहर
नेपोटिज्म को लेकर कंगना रनौत की करण जौहर (Karan Johar) से भी बहस हो चुकी है. ये जुबानी जंग इतनी ज्यादा हुई कि दोनों एक दूसरे पर कमेंट करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं. हालांकि दोनों एक साथ कई मौकों पर जरूर दिखे.

दीपिका पादुकोण
कंगना रनौत की वैसे तो खुलेतौर पर दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) से झगड़ा नहीं हुआ. लेकिन जब दीपिका कंगना रनौत की फिल्म ‘क्वीन’ की सक्सेस में नहीं पहुंचीं और ना ही उन्हें विश किया तो कंगना भी ‘पीकू’ फिल्म की पार्टी में नहीं गई. हालांकि कंगना ने हाल में दीपिका की ऑस्कर स्पीच के लिए तारीफ की थी.

आलिया भट्ट
कंगना रनौत और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की भी सोशल मीडिया पर बहस हो चुकी है. इस बहस की शुरुआत तब हुई जब कंगना ने आलिया की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ फिल्म की आलोचना की थी. इसका जवाब आलिया ने भी दिया था. अपूर्व असरानी और जावेद अख्तर 
कंगना रनौत और अपूर्व असरानी का विवाद ‘सिमरन’ फिल्म से शुरू हुआ था. अपूर्व कंगना की फिल्म लिख रहे थे. इसके साथ अपूर्व मीडिया में बयान दिया था कि कंगना ने हंसल मेहता के साथ मिलकर उन्हें फिल्म से निकालने का प्लान बनाया है. इसके अलावा कंगना की जावेद अख्तर से भी कई बार बहस हो चुकी है.

Related posts

Budgam Encounter: बडगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो दहशतगर्द ढेर, हथियार भी बरामद

Anjali Tiwari

Ananya Panday-Aditya Roy Kapur जल्द करेंगे शादी? इस नए बॉलीवुड कपल के रिश्ते को लेकर सामने आई ये बड़ी बात

Anjali Tiwari

Salman Khan को Katrina Kaif ने किया था डंप? एक्टर ने Vicky Kaushal पर एक्स को लेकर इस तरह कसा तंज

Anjali Tiwari

Leave a Comment