Stone Pelting in Jodhpur: जोधपुर के जालौरी गेट के बाद कबूतरों का चौक पर आज फिर बवाल हुआ है और मंगलवार को नमाज के बाद समुदाय विशेष के लोगों ने पुलिस पर पथराव किया.
राजस्थान के जोधपुर में सोमवार देर रात हुए बवाल के बाद आज फिर पथराव हुआ है. दो समुदाय में विवाद का मामला जोधपुर के कबूतरों का चौक पर सामने आया है, जहां दो गुटों में पथराव हुआ. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और माहौल को शांत कराया. बता दें कि इससे पहले दो गुटों के बीच सोमवार देर रात जालौरी गेट पर झड़प हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ चल रही है.
नमाज के बाद पुलिस पर पथराव
जालौरी गेट पर हुई हिंसा के बाद इलाके में तनावपूर्ण हालात हैं, जिसे देखते हुए भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती की गई है. ईद के मौके पर मंगलवार को नमाज के बाद समुदाय विशेष के लोगों ने पुलिस पर पथराव किया. जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर इलाके में सभी इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं.