ब्रेकिंग न्यूज़

Jayeshbhai Jordaar Trailer: रणवीर सिंह की तड़क-भड़क वाली एक्टिंग देख हैरान रह जाएंगे आप, दिलचस्प है ट्रेलर

रणवीर सिंह हर बार कुछ ना कुछ नया लेकर आते हैं और अपनी तड़क-भड़क एक्टिंग से हमेशा लोगों को हैरान कर देते हैं।

रणवीर सिंह की फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ का शानदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर रिलीज के पहले से ही सोशल मीडिया पर इसका बज़ था, लोग बेसब्री से इस ट्रेलर की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। रणवीर सिंह हर बार कुछ नया लेकर आते हैं और अपनी धमाकेदार एक्टिंग से हमेशा लोगों को हैरान कर देते हैं। इस बार भी रणवीर अपने प्रर्दशण से लोगों का दिल जीतने में कामयाब हुए हैं।

रणवीर का किरदार हंसमुख और मजाकिया होने के साथ सुपर इंटेलीजेंट भी है। ये एक ऐसा हीरो है जिसे हर कोई पसंद करता है। यहां देखिए फिल्म का ट्रेलर-

फिल्म में शालिनी पांडे, रणवीर सिंह की वाइफ के रोल में हैं। शालिनी को आपने ‘अर्जुन रेड्डी’ में प्रीति के रोल में देखा है। फिल्म में बोमन ईरानी भी हैं जो रणवीर सिंह के पिता के रोल में हैं, वहीं रणवीर की मां का रोल किया है रत्ना पाठक ने। फिल्म गुजरात के एक गांव में बसी है जहां सरपंच बोमन ईरानी को पोता चाहिए और रणवीर दूसरी बार भी बेटी के पिता बनने वाले होते हैं। जबसे पता चला है कि दूसरी भी बेटी होने वाली है तो उसकी जान बचाने के लिए रणवीर अपनी पत्नी और बड़ी बेटी के साथ भाग जाते हैं।

जयेशभाई जोरदार 13 मई 2022 को रिलीज होगी।

Related posts

तलाक के बाद अब इस एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं आमिर खान के भांजे Imran Khan? खूबसूरती देख नहीं हटेंगी निगाहें

Anjali Tiwari

अमिताभ बच्चन को पसंद हैं कोलकाता में इस जगह के गोलगप्पे, कम पैसों में यही खाकर भरते थे पेट

Anjali Tiwari

Sara Ali Khan ने Ramp Walk में करदी गड़बड़, लोग बोले- स्टेपमॉम करीना से..

Anjali Tiwari

Leave a Comment