सभी लोगों का सपना होता है कि खुद का घर हो, जिसे पूरा करने के लिए केंद्र सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना चला रही है। इस योजना के द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को घर बनाने के लिए सरकार के द्वारा आर्थिक मदद की जाती है। इस योजना का लाभ देश के लाखों लोग ले चुके हैं, इसके साथ ही अभी भी इस योजना के तहत लोग अपने घर का सपना पूरा कर रहे है। इस योजना के तहत मैदानी इलाकों में घर बनाने के लिए सरकार के द्वारा 1 लाख 20 हजार रुपए और पहाड़ी इलाकों के लिए 1 लाख 30 हजार रुपए दिए जाते हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट में चेक करें आपना नाम
– सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री आवास योजना की वेबसाइट https://awaassoft.nic.in/netiay/AdvanceSearch.aspx पर जाना है।
– इसके बाद आपको अपना स्टेट चूज करना है।
– इसे बाद आपको जिला, ब्लाक, पंचायत आदि की जानकारी भर देना है।
– इसके बाद आपको सर्च ऑप्सन में किल्क करना है।
– अब आपके द्वारा सर्च की गई जगह की आवास योजना की लिस्ट दिखाई देने लगेगी।
केंद्र सरकार के द्वारा 2024 तक देश के सभी आर्थिक रुप से कमजोर नागरिकों को घर दिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना की शुरूआत सरकार के द्वारा 2016 में की गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 21 फरवरी 2022 तक 1.73 करोड़ घरों का निर्माण पूरा किया जा चुका है।