ब्रेकिंग न्यूज़

क्या पितृ दोष से अटक रहे बनते हुए काम? हरियाली अमावस्या पर कर लें ये उपाय,

सनातन धर्म में सावन के महीने को बेहद पवित्र माना जाता है. इस बार यह महीना 14 जुलाई से शुरू होकर 11 अगस्त तक चलेगा. इस महीने में चारों ओर हरियाली खिली रहती है और प्रकृति से जुड़ा हरेक जीव खुश रहता है. इसी महीने में हरियाली अमावस्या का व्रत भी आता है. जिसमें पेड़ों की पूजा करने के साथ ही नए पौधे भी लगाए जाते हैं. जो लोग पितृ दोष से पीड़ित होते हैं, वे इस दिन कुछ खास उपाय करके इस दोष से मुक्ति भी पा सकते हैं. आइए जानते हैं कि इसके लिए प्रक्रिया क्या है.

कब है हरियाली अमावस्या (Hariyali Amavasya 2022 Tithi)

सबसे पहले तो ये जान लें कि इस बार हरियाली अमावस्या (Hariyali Amavasya) कब है. हिंदू धर्म शास्त्रों के मुताबिक इस बार हरियाली अमावस्या 27 जुलाई को रात 09:11 से शुरू होकर 28 जुलाई की रात 11:24 तक रहेगी. लेकिन इस त्योहार का असल व्रत 28 जुलाई 2022 यानी गुरुवार को ही होगा.

हरियाली अमावस्या पर करें भोलेनाथ का जाप

अगर आप पितृ दोष से पीड़ित हैं तो यह सावन माह इस दोष से मुक्ति पाने का सर्वश्रेष्ठ समय है. आप इस पूरे महीने भोला महादेव का ध्यान करें और हरियाली अमावस्या पर ॐ नम: शिवाय मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करके शिवलिंग पर जल अर्पित करें. इसके साथ ही ध्यान योग करके आप भगवान शिव से पितृ दोष से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना करें.

Related posts

Ganga Dussehra 2023 Upay: गंगा दशहरा के दिन कर्ज मुक्ति, धन लाभ और करियार में तरक्की के करें ये उपाय

Anjali Tiwari

सावन के शनिवार धनु, मकर और कुंभ वाले करें ये 3 काम, शनि साढ़े साती का नहीं पड़ेगा बुरा असर

Swati Prakash

Chaitra Navrtari 2023: चैत्र नवरात्रि के पहले दिन बनेंगे ये शुभ संयोग, मां अम्बे दूर करेंगी जीवन का हर दुख

Anjali Tiwari

Leave a Comment