ब्रेकिंग न्यूज़

IPL 2023: पंजाब किंग्स की Playing 11 में होंगे बड़े बदलाव! राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेंगे ये खतरनाक खिलाड़ी

IPL 2023, RR vs PBKS: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार जीत से आत्मविश्वास से भरा राजस्थान रॉयल्स अपनी संतुलित टीम के दम पर बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पंजाब किंग्स के खिलाफ एक बार फिर मजबूत प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेगा. पिछले साल के उप विजेता रॉयल्स ने 72 रनों की जीत के दौरान रविवार को हैदराबाद की टीम को खेल के हर विभाग में पछाड़ा. सलामी बल्लेबाजों यशस्वी जायसवाल और बेहतरीन फॉर्म में चल रहे इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान जोस बटलर तथा कप्तान संजू सैमसन के अर्धशतकों से रॉयल्स के बल्लेबाजों ने दबदबा बनाया. टीम ने इसके बाद युजवेंद्र चहल (17 रन पर चार विकेट) और ट्रेंट बोल्ट (21 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी से सनराइजर्स के बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त किया.

पंजाब किंग्स ने भी हालांकि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मोहाली में डकवर्थ -लुईस पद्धति के तहत सात रन की जीत के दौरान अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी क्षमता की झलक पेश की जिससे बुधवार को गुवाहाटी में होने वाले मुकाबले के रोमांचक होने की उम्मीद है. यह मैच रॉयल्स का ‘घरेलू’ मैच होगा और पूर्वोत्तर को पहली बार आईपीएल मुकाबले की मेजबानी का मौका मिलेगा. रॉयल्स की बल्लेबाजी में गहराई है. युवा यशस्वी ने 37 गेंद में 54 रन की पारी के दौरान दर्शाया कि वह कितनी तेजी से परिपक्व हुए हैं, जबकि बटलर ने पिछले सीजन की फॉर्म को बरकरार रखते हुए 22 गेंद में 54 रन की पारी खेली.

मध्य क्रम में हालांकि देवदत्त पडिक्कल और रियान पराग सस्ते में आउट हुए लेकिन वेस्टइंडीज के शिमरोन हेटमायर ने टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया. रॉयल्स की गेंदबाजी भी मजबूत नजर आती है. टीम के पास बोल्ट के रूप में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक है. इसके अलावा दो दिग्गज भारतीय स्पिनर चहल और रविचंद्रन अश्विन भी टीम का हिस्सा हैं और पंजाब की टीम को पता है कि इनके खिलाफ बारसापारा स्टेडियम में उनकी राह आसान नहीं होगी. पंजाब के पास शीर्ष क्रम में शिखर धवन के रूप में अनुभवी भारतीय बल्लेबाज है.

Related posts

T20 World Cup: इन 6 टीमों ने जीता अब तक T20 वर्ल्ड कप का खिताब, भारत को इस टीम से रहना होगा अलर्ट

Anjali Tiwari

CSK के साथ ट्रेनिंग करने शहर पहुंचे ‘Thala Dhoni’, 52 सेकंड की क्लिप देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा

Anjali Tiwari

Team India इस खिलाड़ी को लेकर ही क्यों गई बांग्लादेश… आंकड़े देखकर हो जाएगा इस बात पर यकीन!

Anjali Tiwari

Leave a Comment