ब्रेकिंग न्यूज़

IPL 2023 Promo Video हुआ लांच, इस खास अंदाज में रोहित-हार्दिक-राहुल ने जीता फैंस का दिल, देखे Video

आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च से हो रहा है, जिसके लिए सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। क्रिकेट फैंस को इस लीग का बेसब्री से इंतजार है।

इसी बीच हाल ही में टूर्नामेंट के टीवी राइट्स रखने वाली स्टार स्पोर्ट्स ने आईपीएल 2023 का प्रोमो वीडियो लॉन्च किया है, जिसमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और हार्दिक पांड्या के स्टैच्यू नजर आ रहे हैत। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण की तैयारियां जोरों-शोरों से की जा रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए आईपीएल 2023 के प्रोमो वीडियो में आईपीएल 2023 को लेकर भारत के प्रशंसकों का जोश एक अलग लेवल का दिख रहा है। इस वीडियो में स्टार स्पोर्ट्स ने अपने अभियान – ‘टाटा आईपीएल, शोर ऑन, गेम ऑन! का ऐलान किया। सुपर स्टार रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और केएल राहुल के स्टैच्यू को देखकर फैंस काफी खुश नजर आ रहे है।

वीडियो में मुंबई, लखनऊ और गुजरात में तीन अलग-अलग स्क्रीनिंग को दर्शा रहा है, जहां आस-पड़ोस के लोग आईपीएल उत्सव मनाने के लिए एक साथ नजर आ रहे हैं। ‘टाटा आईपीएल, शोर ऑन, गेम ऑन!’ थीम एकजुटता का प्रतीक है। वीडियो में देखा जा सकता है कि रोहित, हार्दिक और राहुल के कट-आउट लगे हुए हैं, जो अपने फैंस के चीयर और उत्साह भारी आवाज को सुनकर जीवित हो जाते हैं, जिसे देखकर फैंस काफी एक्साइटिट हो गए।

IPL 2023: गुजरात जायंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा पहला मुकाबला

आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच 31 मार्च को खेला जाएगा। बता दें कि इस सीजन 10 टीमों क बीच आईपीएल में कुल 70 लीग मुकाबले खेले जाएंगे, जिनमें 18 डबल हेडर शामिल हैं। आखिरी लीग चरण का मैच 21 मई को है, जबकि फाइनल 28 मई को होगा। आईपीएल 2023 के सभी लाइव मैच जियो सिनेमा (Jio Cinema) पर देखा जाएंगे।

Related posts

पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद राशिद खान ने भरी हुंकार,

Anjali Tiwari

Temba Bavuma: सीरीज शुरू होने से पहली ही थर-थर कांप गए अफ्रीकी कप्तान! पूरी टीम में इस गेंदबाज का खौफ

Anjali Tiwari

U19 Women T20 World Cup के फाइनल में पहुंचा इंग्लैंड, भारत से होगा मुकाबला

Anjali Tiwari

Leave a Comment