Rishabh Pant vs Urvashi Rautela: IPL 2023 में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया IPL मैच उस वक्त चर्चा में आ गया, जब भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक्सीडेंट से बुरी तरह पीड़ित होने के बावजूद स्टेडियम में आईपीएल मैच देखने पहुंचे और अपनी टीम को सपोर्ट किया. ऋषभ पंत इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स के मालिक और बीसीसीआई के बड़े अधिकारियों के साथ मैच देखते हुए नजर आए.
दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच इस मैच के दौरान ऋषभ पंत की एक फैन ने ऐसी हरकत कर दी, जिसकी वजह से बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला नाराज हो गईं और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नाराजगी जाहिर की है. दरअसल, इस मैच के दौरान कैमरे में एक लड़की की हरकत कैद हो गई, जिसके हाथ में एक प्लेकार्ड था. प्लेकार्ड पर लिखा था, ‘ईश्वर का शुक्र है कि उर्वशी यहां नहीं है.’ बस फिर क्या था, उर्वशी को ये बात पसंद नहीं आई.