ब्रेकिंग न्यूज़

IPL 2022: कप्तान फाफ डुप्लेसी का छलका दर्द, इसे बताया राजस्थान के खिलाफ मिली हार जिम्मेदार

इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कप्तान फाफ डुप्लेसी ने खराब फील्डिंग के अलावा शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की नाकामी को हार का कारण बताया।

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में शानदार शुरुआत करने के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम लड़खड़ा गई है। टीम के कई सीनियर खिलाड़ी अपने फॉर्म में नजर नहीं आ रहे हैं। यही कारण है कि आरसीबी को अपनो पिछले में दो मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा है। लीग में खेले गए 39वें मैच में आरसीबी को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 29 रनों से मात दी।

इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कप्तान फाफ डुप्लेसी ने खराब फील्डिंग के अलावा शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की नाकामी को हार का कारण बताया।

डुप्लेसी ने कहा, ‘‘हमें शीर्ष क्रम को लेकर जल्द ही कुछ समाधान निकालना होगा। चोटी के चार बल्लेबाजों में किसी एक को टिककर खेलना होगा और हम निरंतर ऐसा नहीं कर पा रहे हैं। हमने आज बल्लेबाजी क्रम में बदलाव किया था। इसके अलावा कैच छोड़ने का हमने खामियाजा भुगता।’’

उन्होंने विराट कोहली की खराब फॉर्म के बारे में कहा, ‘‘महान खिलाड़ी इस तरह के दौर से गुजरते रहे हैं। हम नहीं चाहते कि वह बाहर बैठकर खेल के बारे में सोचें। यह आत्मविश्वास का खेल है।’’

वहीं मैन ऑफ द मैच रियान पराग ने कहा, ‘‘यह प्रदर्शन संतोषजनक है। रॉयल्स ने पिछले तीन सालों से मुझ पर भरोसा दिखाया। मुझे दबाव पसंद है और मैं अपनी क्षमता दिखाने और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास करता रहा हूं।’’

Related posts

द्रौपदी मुर्मू को समर्थन पर झुके उद्धव ठाकरे, अब भाजपा से गठबंधन का दबाव बना रहे सांसद

Anjali Tiwari

इस खिलाड़ी के टांग में 3 जगह है फ्रैक्चर, टखना भी खिसका; T20 वर्ल्ड कप से हो गया बाहर

Anjali Tiwari

Bank Holidays: जून में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, ब्रांच जाने से पहले यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Anjali Tiwari

Leave a Comment