ब्रेकिंग न्यूज़

भारतीय मूल की हुमैरा गरासिया ने रचा इतिहास, लंदन में बनीं सबसे कम उम्र की स्पीकर

भारतीय मूल के ऋषि सुनक इन दिनों ब्रिटेन के पीएम की रेस में आगे रहने के कारण चर्चा में हैं। इस बीच भारतीय मूल की हुमैरा गरासिया ने ब्रिटेन में इतिहास रच दिया है। वो लंदन बरो ऑफ हैकनी की सबसे कम उम्र की स्पीकर बन गई हैं। इस उपलब्धि पर हुमैरा गरासिया ने खुशी जाहिर की है। हुमैरा गरासिया ने कहा कि ‘मैं पूरे ब्रिटेन में भारतीय मूल की लंदन बरो ऑफ हैकनी की सबसे कम उम्र की स्पीकर/सिविक मेयर हूं।’

केवल 21 साल की उम्र में बनी थीं पार्षद
हुमैरा गरासिया ने कहा कि ‘मैं वर्ष 2018 में 21 साल की उम्र में Hackney की पार्षद बनी थी और मैंने अपना 4 साल का कार्यकाल भी पूरा किया था। उस समय भी मैं पार्षद के रूप में निर्वाचित होने वाली भारतीय मूल की सबसे कम उम्र की नेता थी। इसके बाद मई 2022 में मुझे फिर से पार्षद के रूप में चुनवा गया था।’
खुद भारतीय मूल की गुजराती मानती हैं
बता दें कि हुमैरा गरासिया का परिवार मूल रूप से गुजरात वलसाड से है। जब वो छोटी थीं तभी उनके पिता ब्रिटेन चले गए थे। गरासिया भी खुद को भारतीय मूल की एक गुजराती मानती हैं। खुद उन्होंने बताया कि उनका परिवार हर साल वलसाड आता है। गरासिया ने लंदन विश्वविद्यालय पॉलिटिक्स में BA किया है। उनके पिता वलसाड से हैं और उनकी माता भरूच से हैं। केवल 15 वर्ष की उम्र में ही वो सक्रिय राजनीति में आई थीं और कुछ ही वर्षों में इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है।

Related posts

24 घंटों में कोविड-19 के 4,858 नए मामले, 18 की मौत

Anjali Tiwari

केंद्र-राज्य के पहले विज्ञान सम्मेलन से बिहार-झारखंड सरकारों का किनारा;

Anjali Tiwari

US on Arunachal Pradesh: अरुणाचल में चीन ने बदले 11 जगहों के नाम तो आग-बबूला हुआ अमेरिका, कहा…

Anjali Tiwari

Leave a Comment