IND vs AUS, 3rd Test: टीम इंडिया का एक खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा के लिए बड़ा सिरदर्द बना हुआ है. तीसरा टेस्ट मैच बुधवार सुबह 9:30 बजे से इंदौर में है और इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा बड़ा फैसला लेते हुए एक खिलाड़ी को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन से केएल राहुल नहीं, बल्कि टीम इंडिया का एक और ही खिलाड़ी का पत्ता कट सकता है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर और दिल्ली में खेले गए पहले दो टेस्ट मैचों में अपने फ्लॉप प्रदर्शन की वजह से ये खिलाड़ी अब कप्तान रोहित शर्मा का भरोसा तोड़ चुका है. ऐसे में इस खिलाड़ी का इंदौर में तीसरा टेस्ट मैच खेलना मुश्किल माना जा रहा है.
टीम इंडिया के लिए सिरदर्द बना ये फ्लॉप खिलाड़ी
टीम इंडिया में एक मौका भी मिलना कई मौकों के बराबर होता है, क्योंकि अरबों की जनसंख्या वाले इस देश में क्रिकेटिंग टैलेंट की कमी नहीं है, क्योंकि एक से बढ़कर एक खिलाड़ी टीम इंडिया में मौका पाने के इंतजार में संघर्ष कर रहे हैं. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को ड्रॉप कर ईशान किशन को मौका दे सकते हैं. केएस भरत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर और दिल्ली में खेले गए पहले दो टेस्ट मैचों में बल्ले से फ्लॉप साबित हुए हैं. दरअसल, नागपुर और दिल्ली टेस्ट मैच की टर्निंग पिचों पर केएस भरत विकेटकीपिंग के दौरान जूझते हुए नजर आए हैं.
तीसरे टेस्ट से हर हाल में बाहर करेंगे कप्तान रोहित!