भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 3rd Test) के बीच तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल अब से कुछ ही देर में शुरू होने वाला है। भारतीय टीम खेल के पहले दिन 33.2 ओवर में 109 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 54 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए। वहीं, पीटर हैंड्सकोंब (7*) और कैमरून ग्रीन (6*) रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। कंगारू टीम ने पहले दिन के खेल समाप्त होने तक 47 रन की बढ़त बना ली है, ऐसे में दूसरे दिन के खेल में ऑस्ट्रेलियाई टीम की नजरें विशाल बढ़त हासिल करने पर बनी रहेगी।

बता दें कि इंदौर की पिच पर स्पिनर्स का बोलबाला रहा, पहले दिन के खेल में भारतीय टीम के बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए। कंगारू टीम की तरफ से मैथ्यू कुहनेमन ने कुल 5 विकेट, तो नाथन लियोन ने 3 विकेट और टॉड मर्फी ने 1 विकेट चटकाए।