Income Tax Slab: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से बजट 2023-24 पेश कर दिया गया है. इस दौरान निर्मला सीतारमण की ओर से कई अहम ऐलान किए गए हैं. इसके साथ ही इस बार बजट में सबसे बड़ी राहत टैक्सपेयर्स को दी गई है. टैक्सपेयर्स को इस बार New Tax Regime के तहत सात लाख रुपये की सालाना इनकम तक छूट का ऐलान किया है. इसके साथ ही देश के करोड़ों टैक्सपेयर्स में खुशी की लहर है. वहीं देश के करीब 90 फीसदी से ज्यादा टैक्सपेयर्स के लिए एक और खुशखबरी सामने आई है.
New Tax Regime
केंद्र सरकार ने बुधवार को उस आय स्तर को बढ़ाने पर एक बहुप्रतीक्षित मेगा घोषणा की, जिस पर कोई इनकम टैक्स देय नहीं है. वित्तीय वर्ष 2023-24 से 7 लाख रुपये प्रति वर्ष पर इनकम टैक्स नहीं देना होगा. अब तक इसकी सीमा 5 लाख रुपये थी. हालांकि यह परिवर्तन केवल उन लोगों के लिए है जो New Tax Regime को चुनते हैं.
New Tax Regime Slab
वहीं आयकर विभाग के मुताबिक देश में 90 फीसदी से ज्यादा टैक्सपेयर्स 7 लाख रुपये से कम आय वाले हैं. यह आंकड़ा 7.5 करोड़ से ज्यादा है. हालांकि इनसे मिलने वाला टैक्स कुल जमा टैक्स का 3 फीसदी से कम है. ऐसे में अगर ये करदाता New Tax Regime को चुनते हैं तो ऐसे में 90 फीसदी लोगों को कोई भी टैक्स नहीं देना होगा. 7 लाख रुपये तक की सालाना इनकम पर लोगों को रीबेट हासिल होगी, जिससे इतनी इनकम पर लोगों को कोई टैक्स नहीं देना होगा.नई आयकर व्यवस्था के तहत आयकर स्लैब इस प्रकार होंगे-
0 से 3 लाख रुपये- 0% टैक्स
3 लाख से 6 लाख रुपये- 5% टैक्स
6 लाख से 9 लाख रुपये- 10% टैक्स
9 लाख रुपये से 12 लाख रुपये- 15% टैक्स
12 लाख रुपये से 15 लाख रुपये- 20% टैक्स
15 लाख रुपये से ऊपर- 30% टैक्स