ब्रेकिंग न्यूज़

जीवन में लाना चाहते है बड़ा बदलाब तो अपने साथ रखे ये चीज़े

ज्योतिष शास्त्र में सौभाग्य में वृद्धि करने तथा जीवन की नकारात्मकता को दूर करने के लिए कई उपाय बताए गए हैं। ऐसे में नवग्रहों से जुड़े इन फूलों को अपने पास रखने से ये आपको काम में सफलता दिला सकते हैं।फूल हर अवसर को खुशनुमा बना देते हैं। फूलों की खूबसूरती और खुशबू माहौल में जान डाल देती है। वहीं पूजा-पाठ, हवन जैसे मांगलिक कार्यक्रमों आदि मौकों पर भी फूल बड़े शुभ माने जाते हैं। इसके अलावा ज्योतिष शास्त्र में माना गया है कि फूल आपके जीवन की नकारात्मक ऊर्जा को कम करके शुभ फलों में वृद्धि करते हैं। तो आइए जानते हैं हफ्ते के सात अलग-अलग दिन कौनसे फूल अपने साथ रखने चाहिएं…

रविवार

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रविवार का दिन सूर्य ग्रह को समर्पित होता है और ग्रहों के राजा सूर्य देव इस सृष्टि के ऊर्जा के कारक माने गए हैं। ऐसे में रविवार के दिन किसी खास काम के लिए बाहर जाते समय अपने अपने पास या जेब में आक या कुटज का फूल रखने से सूर्य ग्रह को मजबूती मिलती है। इससे आपके सौभाग्य में वृद्धि होने की साथ ही आपको अपने काम में सफलता मिलने की संभावना बढ़ती है। साथ ही आपकी सेहत भी बेहतर होती है।

सोमवार

ज्योतिष अनुसार कुंडली के चंद्र ग्रह का संबंध जातक के मन से होता है। चंद्र के कमजोर होने से व्यक्ति छोटी-छोटी बातों पर भावुक होने लगता है। ऐसे में सोमवार के दिन अपने साथ लैवेंडर के फूल को रखना शुभ माना जाता।

मंगलवार

मंगलवार मंगल ग्रह यानि लाल ग्रह को समर्पित माना जाता है। ज्योतिष के मुताबिक मंगल को ग्रहों का सेनापति कहा जाता है। ऐसे में मंगल ग्रह से जुड़े शुभ परिणाम प्राप्त करने और कार्यों में सफलता के लिए मंगलवार के दिन किसी लाल रंग के फूल जैसे लाल गुलाब को अपने साथ रख सकते हैं।

बुधवार

बुध ग्रह का संबंध आपकी बुद्धि से होता है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक बुध ग्रह के कमजोर होने से व्यक्ति का दिमाग कार्यों में ठीक से नहीं लगने के कारण वह बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाता। ऐसे में बुध ग्रह की स्थिति कुंडली में प्रबल रखने के लिए बुधवार के दिन लिली के फूल अपने साथ रख सकते हैं।

गुरुवार

गुरु ग्रह को बृहस्पति ग्रह भी कहा जाता है। बृहस्पति ग्रह आपके जीवन में सभी शुभ कार्यों से संबंधित माना गया है। बृहस्पति ग्रह को आपके प्रेम, वैवाहिक जीवन, धन, सुख-सुविधाओं और संतान का कारक ग्रह माना गया है। ऐसे में गुरुवार के दिन कमल का फूल अपने साथ रखने से जीवन में सकारात्मक बदलाव आ सकते हैं।

शुक्रवार

कुंडली में शुक्र ग्रह के कमजोर होने से जातक को वैवाहिक जीवन में और आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में सौभाग्य में वृद्धि के लिए शुक्रवार के दिन आप वॉयलेट रंग का कोई फूल अपने साथ रख सकते हैं।

शनिवार

शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित माना जाता है। ऐसे में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि आप नीले लाजवंती या गहरे रंग का फूल अपने साथ रखते हैं तो इससे कुंडली में शनि ग्रह के को मजबूती मिलती है।

(इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले ले  )

Related posts

1 रुपए का सिक्का खोल सकता है आपकी किस्मत का दरवाजा,

Swati Prakash

जैकलीन की फैशन डिजाइनर लिपाक्षी से ईओडब्लयू ने की पूछताछ,

Anjali Tiwari

क्या अपको पता है। पुरुषों को भी होता है स्तन कैंसर? ना करे इन लक्षणों को नजरअंदाज नहीं तो पड़ सकता है भारी

Anjali Tiwari

Leave a Comment