ब्रेकिंग न्यूज़

बंगाल में CBI की एंट्री नहीं तो बिहार में क्यों? RJD की नीतीश से गुहार, वापस लें अपना फैसला

‘नौकरी के बदले जमीन’ घोटाला मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर कार्रवाई की तैयारी में है. सीबीआई ने तेजस्वी को पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन वो पेश नहीं हुए. अब माना जा रहा है कि सीबीआई उन्हें पूछताछ के लिए दूसरी तारीख दे सकती है. इस बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) विधायक भाई वीरेंद्र ने बिहार में सीबीआई को दी गई मंजूरी को वापस लेने की मांग की है. ‘केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग’ का आरोप लगाते हुए आरजेडी विधायक ने बिहार की नीतीश कुमार सरकार से ये मांग की है और कहा कि पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों की तर्ज पर बिहार में भी इस मंजूरी को वापस लेना चाहिए.

आरजेडी विधायक ने बिहार विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान इस मुद्दे को उठाया. उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू यादव, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के खिलाफ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) और ईडी के एक्शन को लेकर इस विषय को उठाया.

बिहार विधानसभा के प्रश्नकाल के दौरान भाई वीरेंद्र ने अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी से कहा, ‘केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार CBI और ED जैसी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. इस संबंध में, मैं माननीय मुख्यमंत्री से अनुरोध करना चाहता हूं, जो अभी सदन में मौजूद है. पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों ने ऐसे कानून बनाए हैं जिसके तहत सीबीआई राज्य सरकार से मंजूरी लिए बिना कोई भी जांच नहीं कर सकती. बिहार को भी ऐसा करना चाहिए.’

हालांकि, विधानसभा अध्यक्ष ने विधायक और आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेंद्र को अपनी सीट पर बैठने को कहा. इस दौरान उन्होंने बाकी विधायकों से सामान्य कार्यवाही जारी रखने की अपील की. बता दें कि सीबीआई ने नौकरी के बदले जमीन मामले में तेजस्वी यादव को सवाल-जवाब के लिए बुलाने से पहले राजद अध्यक्ष लालू यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी से दिल्ली और पटना में पूछताछ की थी.

Related posts

AAP के ख़िलाफ़ BJP ने जारी किया दूसरा स्टिंग VIDEO

Swati Prakash

Monkeypox: मंकीपॉक्स को लेकर UP ने जारी किया अलर्ट, ऐसे लोगों के लिए आइसोलेशन जरूरी

Anjali Tiwari

ऑयल इकोनॉमिस्ट किरीट पारेख बोले- “पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाना चाहिए

Anjali Tiwari

Leave a Comment