ब्रेकिंग न्यूज़

हाथ में गन और माथे पर चोट, कुछ इस अंदाज में नजर आईं दीपिका पादुकोण

पठान बॉलीवुड की बहुचर्चित फिल्मों में से हैं. इस फिल्म में बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में है

 पठान बॉलीवुड की बहुचर्चित फिल्मों में से हैं. इस फिल्म में बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में हैं. इन तीनों कलाकारों के फैंस फिल्म पठान का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बीते दिनों इस फिल्म से जुड़ा शाहरुख खान का फर्स्ट लुक सामने आया था, जिसे अभिनेता के फैंस ने खूब पसंद किया था. अब पठान से दीपिका पादुकोण का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. जिसमें अभिनेत्री का अलग अंदाज देखने को मिल रहा है

फिल्म पठान से जुड़े अपने फर्स्ट लुक को दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. दीपिका पादुकोण सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अक्सर खास तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करती रहती हैं. दीपिका पादुकोण ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म पठान से जुड़ा अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है. उन्होंने मोशन पोस्टर के साथ अपने इस लुक को रिलीज किया है.

पोस्टर में दीपिका पादुकोण के हाथ में गन दिखाई दे रही है. वहीं इसमें वह जख्मी भी नजर आ रही हैं. मोशन पोस्टर देखकर कहा जा सकता है कि फिल्म पठान में दीपिका पादुकोण का एक्शन अंदाज देखने को मिलेगा. अभिनेत्री का यह मोशन पोस्टर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दीपिका पादुकोण के फैंस पोस्टर को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर फिल्म पठान के लिए अपनी एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे है. बहुत से फैंस कमेंट  लिखा रहे हैं कि वह इस फिल्म का और इंतजार नहीं कर सकते. .

Related posts

फिर आ रहा है शक्तिमान! 300 करोड़ होगा बजट

Swati Prakash

तालिबान राज में बदले हैं हाल! खुल गए हैं सिनेमाहाल

Anjali Tiwari

जौहर यूनिवर्सिटी से बरामद हुईं चोरी की गईं हजारों कीमती किताबें

Anjali Tiwari

Leave a Comment