ब्रेकिंग न्यूज़

गुड्डी मारुति आज दिखने लगी हैं ऐसी

90 के दशक में कई फिल्मों में अपनी शानदार कॉमेडी से दर्शकों को खूब हंसा चुकी हैं. उस वक्त वह फिल्मों में साइड रोल करती थीं. आज गुड्डी मारुति का पूरा लुक बदल गया है. जिससे आप भी नहीं पहचान पाएंगे.

ऐसे कई सितारे रहे हैं, जो मुख्य कलाकारों के अलावा अपने बेहतरीन साइड रोल के लिए जाने जाते है. वहीं पर्दे पर कुछ कलाकारों खास और अलग तरह की कॉमेडी के लिए भी मशहूर हो चुके हैं. उनमें से एक मशहूर और दिग्गज अदाकारा गुड्डी मारुति भी हैं. गुड्डी मारुति वहीं हैं जो 90 के दशक में कई फिल्मों में अपनी शानदार कॉमेडी से दर्शकों को खूब हंसा चुकी हैं. उस वक्त वह फिल्मों में साइड रोल करती थीं. आज गुड्डी मारुति का पूरा लुक बदल गया है. जिससे आप भी नहीं पहचान पाएंगे.

गुड्डी मारुति का वजन काफी बढ़ा हुआ था. बावजूद इसके वह पर्दे पर बेहद खूबसूरत दिखती थीं. पर्दे पर वह अपने अलग-अलग तरह के रोल से दर्शकों को खूब हंसाती थीं. गुड्डी मारुति ने सिनेमा में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर करियर शुरू किया था. वह 80 के दशक से हिंदी सिनेमा में सक्रिय हैं. लेकिन पर्दे पर गुड्डी मारुति को असली पहचान 90 के दशक की फिल्मों में मिली थी.

फिल्म दुल्हे राजा में गुड्डी मारुति ने इंस्पेक्टर अजगर सिंह की पत्नी का रोल किया था. जो हर दुकानदार से वसूली करता था. फिल्म में अजगर सिंह के रोल को अभिनेता असरानी थे. फिल्म में असरानी और गुड्डी मारुति की जोड़ी ने दर्शकों को खूब हंसाया था. गुड्डी मारुति अब पहले से काफी बदल गई हैं और उन्होंने अपना वजन भी कम कर लिया है. उनकी खूबसूरती आज भी पहले की तरह बनी हुई है.

Related posts

Rakhi Sawant ने सड़क पर उतर जमकर किया ड्रामा, सिर पकड़कर बैठीं तो कभी गाड़ी के सामने आकर बोलीं ‘मैं मर जाती हूं’

Anjali Tiwari

Kangana Ranaut Praises Deepika: दीपिका पादुकोण की स्पीच सुनकर कंगना रनौत ने कर दिया ऐसा ट्वीट, नहीं थी किसी को ऐसी उम्मीद!

Anjali Tiwari

136 किलो की हैं अमेरिकन रैपर Lizzo, फिर भी चाहने वालों की लंबी लाइन!

Swati Prakash

Leave a Comment