कोलकाता में हुई बारिश के बाद लगातार आईपीएल के पहले क्वालीफायर पर संकट के बादल छाए हुए हैं।
कोलकाता में हुई बारिश के बाद लगातार आईपीएल के पहले क्वालीफायर पर संकट के बादल छाए हुए हैं। इस बीच खबर ये आ रही है कि पहले क्वालीफायर की शाम को गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम वेबसाइटटों के अनुसार हल्की हवाएं लगातार चलती रहेंगी। साथ ही हल्की बारिश भी हो सकती है। इससे मैच में बाधा आ सकती है। आज ही नहीं बुधवार को भी मौसम कुछ गड़बड़ ही रहने की आशंका जताई गई है। हालांकि लगातार मैच के वक्त बारिश की संभावना कम है, लेकिन फिर भी बारिश कुछ न कुछ तो खलल डालेगी।
बीसीसीआई ने कर ली है मैच की पूरी तैयारी
इस बीच बीसीसीआई ने भी बारिश से निपटने के पूरे इंतजाम किए हैं। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सोमवार को खुद जाकर ईडन गार्डेंस का निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए हैं। इससे पहले बीसीसीआई की ओर से साफ किया गया था कि क्वालीफायर और एलिमिनेटर के लिए कोई रिजर्व दिन नहीं है। जितने भी ओवर का मैच कराया जाना संभव होगा कराया जाएगा, लेकिन अगर कम से कम पांच ओवर का भी संभव नहीं हो पाया तो सुपर ओवर से रिजल्ट निकाला जाएगा। अगर सुपर ओवर भी नहीं हो पाता है तो फिर जो टीम अंक तालिका में आगे है, उसे मैच का विजेता घोषित कर दिया जाएगा।