GSEB 10th Result 2022: राज्य के शिक्षा मंत्री जीतू वघानी ने जीएसईबी कक्षा 10वीं के परिणाम की तारीख और समय की घोषणा की है. शिक्षा मंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘गुजरात माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10वीं और संस्कृत की पहली परीक्षा के परिणाम 6 जून 2022 को जारी किए जाएंगे.’
नई दिल्ली: गुजरात माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) की तरफ से कक्षा 10वीं की परीक्षा के परिणाम जारी करने की तारीख और समय की घोषणा कर दी गई है. गुजरात बोर्ड कक्षा 10वीं के परिणाम कल यानी 6 जून को सुबह 8 बजे जारी करेगा. बोर्ड की ओर से परीक्षा के परिणाम ऑनलाइन जारी किए जाएंगे. छात्र गुजरात बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट gseb.org पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे.
राज्य के शिक्षा मंत्री जीतू वघानी ने जीएसईबी कक्षा 10वीं के परिणाम की तारीख और समय की घोषणा की है. शिक्षा मंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘गुजरात माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10वीं और संस्कृत की पहली परीक्षा के परिणाम 6 जून 2022 को जारी किए जाएंगे.’
गुजरात बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षाओं का आयोजन 28 मार्च से 9 अप्रैल 2022 तक किया गया था. परीक्षाएं राज्य के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी. बता दें कि हर साल करीब 10 लाख छात्र गुजरात बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा में शामिल होते हैं. बता दें कि रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को उनके एडमिट कार्ड की जरूरत पड़ेगी, जिसमें दिए गए एग्जाम रोल नंबर व अन्य डिटेल की मदद से वे अपना रिजल्ट देख पाएंगे.
इन स्टेप्स के जरिए चेक कर सकेंगे रिजल्ट
स्टेप 1. छात्र सबसे पहले गुजरात बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट gseb.org पर जाएं.
स्टेप 2. इसके बाद आप “कक्षा 10वीं रिजल्ट 2022” के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3. अब आप मांगी गई जानकारी दर्ज कर सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 4. रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5 आप भविष्य के लिए अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें.