महिला प्रीमियर लीग के पहले संस्करण का सफर अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। 26 मार्च 2023 को इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा।
बता दें कि दोनों टीमों के बीच महिला प्रीमियल लीग की पहली ट्रॉफी के लिए जबरदस्त जंग देखने को मिलेगी। रविवार को खेले जाने वाले इस महामुकाबले का फैंस को काफी इंतजार हैं। ऐसे में इस खिताबी जंग को फैंस कब, कहां और कितने बजे देख सकते हैं आइए जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए
दरअसल, महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023 Final) के पहले संस्करण में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच फाइनल भिड़त देखने को मिलेगी। बता दें कि मेग लैनिंग की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स WPL के पहले सीजन में अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर मौजूद है। टीम ने आठ में से 6 मैच जीते हैं।
ऐसे में एलिमिनेटर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वॉरियर्स को पांच विकेट से करारी शिकस्त दी। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने अंक तालिका में शीर्ष होने के साथ ही सीधे फाइनल में प्रवेश किया, जबकि हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियन्स की बात करें तो टीम ने भी आठ में से छह मैच में जीत हासिल की थी। हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स से कम नेट रन रेट के कारण वह दूसरे नंबर पर थी।
दोनों टीमों के बीच पूरी लीग में दो बार आमना-सामना हुआ, जहां दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीता। ऐसे में फाइनल मुकाबला जीतने के लिए दोनों टीमें पूरी कोशिश कर खिताब हासिल करना चाहेंगी।
WPL Final 2023: कब और कितने बजे खेला जाएगा फाइनल मैच?
महिला प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला 26 मार्च को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बेब्रोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा।
MI vs DC, WPL Final 2023: टीवी में कहां देख सकते है खिताबी जंग?
दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच फाइनल मुकाबला स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।
DC vs MI: यहां जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंस- यास्तिका भाटिया (विकेट कीपर), हैली मेथ्यूज़, नताली सीवर, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकार, इसी वोंग, अमनजोत कौर, हुमाईरा काजी, जीर्तीमानी कलिता, साइका इशाक
दिल्ली कैपिटल्स- मैग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, ऐलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिगेज, मरीजनने कप्प, जेस जोनासन, अरुंधति रेड्डी, तान्या भाटिया (विकेट कीपर), राधा यादव, शिखा पांडेय, पूनम यादव।