ब्रेकिंग न्यूज़

Gadar 2 Review: Kamaal R Khan ने तारा सिंह-सकीना की कहानी पर सुनाया अपना जजमेंट, बताया फिल्म बॉक्स ऑफिस पर होगी हिट या फ्लॉप

साल 2001 में फिल्म ‘गदर’ रिलीज हुई थी जिसको बहुत पसंद किया गया था. अब, इस फिल्म का दूसरा पार्ट ‘गदर 2’ (Gadar 2) रिलीज हो रही है जिसमें पिछले फिल्म के मेन किरदार, सकीना (Sakina) उर्फ अमीषा पटेल (Ameesha Patel) और तारा सिंह (Tara Singh) उर्फ सनी देओल (Sunny Deol) की कहानी आगे बढ़ाई जा रही है. इस फिल्म को लेकर फैंस बहुत एक्साइटेड हैं और फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ‘गदर 2’ अगस्त में रिलीज (Gadar 2 Release Date) होगी लेकिन रिलीज से पहले ही इसका रिव्यू (Gadar 2 Review) सामने आ गया है. यह रिव्यू फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने दिया है और बताया है कि सनी देओल और अमीषा पटेल की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट होगी या फिर फ्लॉप…

Kamaal R Khan ने Gadar 2 पर सुनाया अपना जजमेंट

कमाल आर खान (Kamaal R Khan), जो एक फिल्म क्रिटिक हैं और हर फिल्म पर अपना अपडेट देते रहते हैं, उन्होंने ‘गदर 2’ पर अपना फैसला सुनाया है. उन्होंने बरत है कि उनके हिसाब से ‘गदर 2’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कैसा रहेगा और इसका लाइफटाइम बिजनेस कितना होगा. कमाल आर खान के इस ट्वीट पर लोगों ने उनकी प्रीडिक्शन को गलत बताया है.

KRK ने बताया फिल्म बॉक्स ऑफिस पर होगी हिट या फ्लॉप

कमाल आर खान ने अपने ट्वीट में कहा- ध्यान दीजिए, शारिक पटेल और जी टीम फिल्म के हिसाब से ‘गदर 2′ 200 करोड़ का लाइफटाइम थिएट्रिकल बिजनेस करेगी. मैं एक सादे कागज पर लिखकरये  दे सकता हूं कि फिल्म सिर्फ 15 करोड़ का लाइफटाइम बिजनेस करेगी. अब आप देख लीजिए कि कॉर्पोरेट स्टाफ को हिन्दी फिल्म मेकिंग की कितनी जानकारी है.’

लोगों ने कमाल आर खान के इस ट्वीट में रिप्लाइ करके कहा है कि फिल्म सुपरहिट होने वाली है और उनका अनुमान गलत है. अब देखते हैं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करेगी.

Related posts

कॅरियर की पहली वेबसीरीज करने जा रहे सुनील शेट्टी

Swati Prakash

Shashi Kapoor के पोते करने जा रहे हैं फिल्मी डेब्यू, राहा के ‘चाचू’ ने मूवी रिलीज से पहले ही जीते दिल

Anjali Tiwari

लाइव टी-20 मैच के दौरान स्टेडियम में बम धमाका,

Swati Prakash

Leave a Comment