ब्रेकिंग न्यूज़

पूर्व कांग्रेसी मंत्री सुबोध कांत की पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी, बैकफुट पर आई राहुल ओर प्रियंका की सेना

सेना की अग्निपथ योजना के विरोध मे उतरी कांग्रेस एक बर फिर बैकफुट पर है।  कई संगठनों ने आज भारत बंद बुलाया । कांग्रेसी नेता ने भी  दिल्ली के  जंतर मंतर पर धरना दिया। इस दौरान राची से   पूर्व कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री  सुबोध कांत सहाय ने मंच से प्रधानमंत्री नरेनद्र मोदी  के लिएविवादीत टिप्पणी का इस्तेमाल किया।सुबोध कांत सहाय ने कहा  जो हिटलर की राह पर चलेगा वो हिटलर की मौत मरेगा। अपने नेता के इस बयान पर राहुल ओर प्रियंका की सेना बैकफुट पर आ गई है।

खुद सुबोध कांत सहाय को अपने बयान पर सफाई दी। और जय राम रमेश ने ट्वीट की।

ये सरकार भी उसी राह पर चल रही है। फिर कहा कि जो हिटलर की राह चलेगा, वो हिटलर की मौत मरेगा। हालांकि, इसके कुछ देर बाद ही सहाय ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि वे तो नारा लगा रहे थे और यह बहुत पुराना नारा है।

गहलोत बोले- हमारी PM और BJP से व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं
दिल्ली के जंतर-मंतर पर कांग्रेस के सत्याग्रह धरने में गहलोत ने कहा- PM मोदी और BJP से हमारी व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है, हमारी विचारधारा की लड़ाई है। BJP वाले हमें दुश्मन मानते हैं, कांग्रेसमुक्त भारत बनाने की बात कहते हैं। देश में हर जगह कांग्रेस है। यह विचारधारा है, यह कभी मुक्त नहीं होगी।

Related posts

उज्जैन के भव्य महाकाल लोक कॉरिडोर में क्या है खास

Anjali Tiwari

LG vs Delhi Government: एलजी और CM केजरीवाल के बीच सबकुछ हो जाएगा ठीक?

Anjali Tiwari

विदेश मंत्री जयशंकर ने पीड़ितों को दी श्रद्धांजलि, कहा- 26/11 को कभी नहीं भुलाया जाएगा

Swati Prakash

Leave a Comment