ब्रेकिंग न्यूज़

Flaxseed Side Effects: अलसी के बीज हमेशा नहीं होते फायदेमंद, ज्यादा खाने से उठाने पड़ेंगे ऐसे नुकसान!

Side Effects Of Flaxseed: हमारे समाज में कई ऐसे लोग हैं जो अपनी फिटनेस को लेकर काफी जागरूक हैं. इसके लिए वो अलसी का सेवन करते हैं जो आसानी से मार्केट में मिल जाता है. इन छोटे-छोटे बीजों में फाइबर की भरपूर मात्रा पाई जाती है जिससे डाइजेशन दुरुस्त रहता है और बढ़ता हुआ वजन कम करने में भी आसानी होती है. अलसी के बीजों में फाइटोकेमिकल्स, लिगनान और ओमेगा-3 फैटी एसिड भी होता है जो हमारे शरीर के लिए फायदेमंद माना जाता है. इन सभी खूबियों के बावजूद अलसी का ज्याद सेवन हमारे सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है.

1. पेट में गड़बड़ी
अलसी के बीजों का अगर आप जरूरत से ज्यादा सेवन करेंगे तो आपको डायरिया और इरिटेबव बाउल सिंड्रोम की परेशानी पेश आ सकती है. जिन लोगों को आंत में परेशानी है उन्हें भी इस चीज को खाने से परहेज करना चाहिए. इसके लिए आ अपने डाइटीशियन की सलाह ले सकते हैं
.2. कब्ज की शिकायत
अलसी को अगर अधिक मात्रा में खा लिया जाए और आप इस दौरान पानी का सेवन कम कर दें तो आपके आंतों में रुकावट पैदा हो सकती है. इसलिए अलसी भले ही सेहत के लिए कितना भी फायदेमंद हो लेकिन इसको लेकर भी कंट्रोल जरूरी है.
3. एलर्जी की परेशानी
आपने कई बार गौर किया होगा कि जो लोग अलसी की बीजों का काफी ज्यादा सेवन करते हैं उन्हें एलर्जी की शिकायत होने लगती है. इसकी वजह से सांस लेने में रुकावट भी पैदा हो सकती है.  इसलिए अलसी के बीज उतनी ही मात्रा में खाएं जितना कि आपके लिए जरूरी.

Related posts

Voltas के इस AC पर मिल रहा है 34000 रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट,

Swati Prakash

Burn Scars: त्वचा में जलने के निशान होंगे जड़ से गायब, करें ये उपाय, दोस्त कहेंगे, ‘ये जादू कैसे हुआ’?

Anjali Tiwari

लिव-इन में रह रहे कपल के बच्चों का भी पैतृक सम्पति में अधिकार – सुप्रीम कोर्ट

Swati Prakash

Leave a Comment