ब्रेकिंग न्यूज़

डेनमार्क के मॉल में गोलीबारी, 22 साल के बंदूकधारी ने किया कत्‍लेआम

डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन के मॉल में रविवार को हुई गोलीबारी में करीब 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हैं. कोपेनहेगन पुलिस ऑपरेशन यूनिट के प्रमुख सोरेन थॉमसन ने बताया कि गोलीबारी करने वाले संदिग्ध को शहर के दक्षिणी हिस्से में स्थित फिल्ड्स शॉपिंग मॉल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी डेनमार्क का ही नागरिक है और उसकी उम्र 22 साल है. पुलिस का कहना है कि हमले में मारे गए लोगों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है. थॉमसन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, घटना के पीछे आतंकी साजिश की आशंका को खारिज नहीं किया जा सकता है. फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि क्या इस घटना में कुछ और लोग शामिल थे या फिर इसने अकेले ही इसको अंजाम दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. थॉमसन ने घटना में हताहत हुए लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी.

कई लोगों ने दुकान में छिपकर बचाई जान

बता दें कि यह मॉल कोपेनहेगन के बाहरी इलाके में सबवे लाइन के पास स्थित है जो सिटी सेंटर को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से जोड़ती है. मॉल के पास एक राजमार्ग भी है. घटनास्थल से जो तस्वीरें सामने आई हैं,, उसमें लोग मॉल से भागते हुए नजर आ रहे हैं. डेनमार्क के टीवी2 प्रसारक ने एक फोटो पोस्ट किया है जिसमें एक व्यक्ति को स्ट्रेचर पर ले जाया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लोग शोर मचाते हुए बाहर निकलने का प्रयास कर रहे थे, जबकि कुछ लोग दुकानों के अंदर ही छिप गए.

Related posts

Video: ISRO का SSLV-D2 रॉकेट श्रीहरिकोटा से लॉन्च, 3 उपग्रहों के साथ अंतरिक्ष में करेगा प्रवेश, खास है मिशन

Anjali Tiwari

Zombie Virus या फिर ड्रग्स? सड़क पर ऐसे चलते हुए दिखे लोग, वायरल वीडियो ने हैरानी में डाला

Anjali Tiwari

‘400% शुल्क वृद्धि’ के खिलाफ इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों का प्रदर्शन,

Anjali Tiwari

Leave a Comment