ब्रेकिंग न्यूज़

पिता नहीं थे, शादी में रखा मोम का पुतला:मंडप में भावुक हुई बेटी

कल्लाकुरिची। दुनिया में सब स्वार्थ पर टिका, बस बाप-बेटी का रिश्ता प्यार पर टिका। इन्हीं शब्दों को बयां कर रहा एक इमोशनल वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। वीडियो शादी का है, लेकिन इसे देखकर लोग भावुक हो रहे हैं। दरअसल, पिता को खोने के बाद जब बेटी की शादी हुई, तो उसके परिवार ने मंडप में पिता के मोम का पुतला रख दिया। इसे देख बेटी चौंक गई और पुतले से लिपट कर रोने लगी। वीडियो में देखा जा सकता है कि पिता के पुतले को देख बेटी भावुक होकर उसे चूमने लगती है। इस दौरान सभी रिश्तेदारों की आंखें भी नम हो जाती हैं। परिवार के सदस्य पुतले के साथ फैमिली फोटो भी क्लिक करवाते हुए नजर आते हैं।

तामिलनाडु के गांव का मामला

यह मामला तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले के थानाकानंदल गांव का है। मार्च में 56 साल के सेल्वरेज की कोरोना से मौत हो गई थी। सेल्वरेज जब जिंदा थे तो बेटी की शादी धूम-धाम से करना चाहते थे। जून में जब बेटी की शादी हुई, तब उसे पिता की कमी महसूस न हो इसलिए परिवार ने बेटी के लिए यह खूबसूरत गिफ्ट प्लान किया।

Related posts

प्राइवेट अस्पतालों में कमरों के लिए देना होगा अधिक चार्ज

Anjali Tiwari

‘भारत जोड़ो यात्रा’ का असर है

Anjali Tiwari

दीवार गिरने से 9 लोगों की मौत, 2 घायल;

Anjali Tiwari

Leave a Comment