ब्रेकिंग न्यूज़

Explainer: बड़े बैंक भी हो जाते हैं फेल, अगर हुआ ऐसा तो कहां जाएगा आपका पैसा

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। हाल ही में यह सुनने को मिला कि अमेरिका के दो बड़े बैंक सिलिकॉन वैली बैंक (Silicon Valley Bank-SVB) और सिग्नेचर बैंक (Signature Bank) के बंद होने के बाद दुनियाभर के निवेशकों में चिंता बनी हुई है कि ऐसा ही कहीं उनके बैंक के साथ भी न हो। पर सवाल है कि इतने बड़े बैंक भी कैसे फेल हो जाते हैं और अगर उन्हें रातों रात बंद करने की नौबत आई तो उसके बाद बैंक के खाते में पड़े आपके पैसों का क्या होता है?आपको बता दें कि जब किसी बैंक को बंद किया जाता है तो उसमें पड़े ग्राहकों के पैसे भी फ्रिज हो जाते हैं। यानी कि खाते से पैसे नहीं निकाले जा सकते हैं। हालांकि, इसमें कुछ लिमिट तक पैसे निकालने की इजाजत है। संघीय निक्षेप बीमा निगम (FDIC) के मुताबिक, एक बैंक ग्राहक इस स्थिति में अधिकतम 250,000 डॉलर तक की राशि अपने अकाउंट से निकाल सकता है। वहीं, भारत में RBI की जमा बीमा और क्रेडिट गारंटी निगम (DICGC) के तहत एक ग्राहक 5 लाख तक की राशि निकाल सकता है।

क्यों हो जाते है बैंक फेल?

कोई भी बैंक तभी चल सकता है जब उसके ग्राहकों को लगे कि उनका पैसा यहां सुरक्षित है। बैंक ग्राहकों द्वारा खाते में जमा किए गए पैसों पर उन्हें ब्याज देता है और उनके पैसों को व्यक्तियों या व्यवसायों को उधार देने या बॉन्ड जैसी प्रतिभूतियां खरीदने में निवेश करता है। जब कभी ऐसी स्थिति आ जाती है कि उसके ग्राहकों को लगने लगता है कि उनके पैसे सुरक्षित नहीं है तो हर कोई एक ही समय में अपनी नकदी निकालने की कोशिश करता है। ऐसे में यह “बैंक रन” (Bank Run) कहा जाता है और यह किसी भी बैंक के लिए एक चिंता का विषय होता है।

बैंक रन के कारण ग्राहकों को उनका पैसा वापस करने के लिए बैंक को निवेश किए गए प्रतिभूतियों को नुकसान में बेचना पड़ता है और पैसा लौटना पड़ता है। यह सबसे खराब स्थिति है और यह तब बैंक को विफल कर सकता है।

क्या होता है आपके पैसे का?

फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (FDIC) के अनुसार, 2001 के बाद से 563 बैंक फेल हुए थे, जिनमें से आधे से अधिक 2008 और 2009 के वित्तीय संकट के दौरान हुईं। इस कारण, सिक्योरिटीज इन्वेस्टर प्रोटेक्शन कॉरपोरेशन (SIPC) के तहत ग्राहकों को 2.5 लाख डॉलर तक निकाला जा सकता है।

वहीं, भारत में पांच लाख तक निकाला जा सकता है। इसके बाद के पैसे बैंक में ही पड़े रहते हैं और बाद में किसी दूसरे बैंक से विलय के बाद बाकी पैसों को निकालने की इजाजत मिलती है।  दूसरी स्थति में बैंक संघ फेल हुए बैंक को वित्तीय सहायता देते हैं, जिसके बाद स्थिति सुधरने पर ग्राहक अपना पैसा निकाल सकते हैं।

 

 

 

 

 

Related posts

एलन मस्क को 70,000 करोड़ और जेफ बेजोस को 80,000 करोड़ रुपए का नुकसान

Swati Prakash

iPhone 15 Pro Max का पतले बेजल्स के साथ खास होगा लुक, जल्द आ रहा नया डिवाइस?

Anjali Tiwari

Driving Licence के लिए UP सरकार का बड़ा फैसला!

Swati Prakash

Leave a Comment