ब्रेकिंग न्यूज़

Entertainment News Live Updates: केके की अननैचुरल डेथ का मामला दर्ज, बॉलीवुड में शोक की लहर

Entertainment News, 01 June Live Updates: एंटरटेनमेंट जगत में आज काफी कुछ खास है. एंटरटेनमेंट लाइव ब्लॉग के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, भोजपुरी समेत मनोरंजन जगत से जुड़ी आज की बड़ी खबरों के अपडेट्स.

Entertainment News 01 June Live Updates: ‘यारों दोस्‍ती बड़ी ही हसीन है…’ , ‘कल हम रहे न रहें कल..’ जैसे हजारों द‍िल को छू देने वाले गाने अपने चाहने वालों को देने वाले मशहूर सिंगर केके (KK) का कोलकाता में निधन हो गया है. केके दो द‍िन के अपने कॉन्सर्ट के ल‍िए कोलकाता में थे. सोमवार को परफॉर्म करने के बाद मंगलवार को जब वह फ‍िर से परफॉर्म कर रहे थे तो अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया. अस्‍पताल में उन्‍हें मृत घोषित कर दिया है. ऐसे में केके की परफॉर्मेंस का वह आखिरी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, ज‍िसमें वह लोगों के सामने पूरे जोश के साथ प्रस्‍तुति देते हुए नजर आ रहे हैं.

53 साल के गायक केके के न‍िधन की खबर से पूरे बॉलीवुड में शोक पसर गया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी गायक के आकस्‍म‍िक न‍िधन पर अपना शोक जताया है. वहीं बॉलीवुड में अक्षय कुमार से लेकर नील न‍ित‍िन मुकेश तक कई सेलीब्र‍िटीज इस घटना पर स्‍तब्‍ध हैं. हर कोई इस घटना से हैरान है.

आधी रात को मिली इस दुखद खबर के बाद फैंस ही नहीं बॉलीवुड इंडस्ट्री भी शोक में है. अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar), अजय देवगन (Ajay Devgn), मीका सिंह (Mika Singh), जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal), सलीम मर्चेंट (Salim Merchant), अदनान सामी (Adnan Sami) , राहुल वैद्य ( Rahul Vaidya) , रश्मि देसाई (Rashami Desai) समेत कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर दुख जाहिर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

Related posts

सैलरी नहीं बढ़ाए जाने से नाराज था कर्मचारी, गोदाम में लगा दी

Swati Prakash

Delhi Murder Case: शादी के तीसरे दिन पत्नी को बताया था गर्लफ्रेंड की हत्या का सच, कहा- ‘तुम अपने घर चली जाओ’

Anjali Tiwari

Adipurush: ‘आदिपुरुष’ से रामायण के इस्लामीकरण के आरोप पर ओम राउत को लीगल नोटिस, कहा- 7 दिन में माफी मांगो

Anjali Tiwari

Leave a Comment