क्या कहा डच सांसद ने?
नीदरलैंड के सांसद गिर्ट विल्डर्स ने #HinduLivesMatters के साथ ट्वीट कर लिखा, “भारत में एक दोस्त के नाते कह रहा हूँ: असहिष्णुता के प्रति सहिष्णु होना बंद करें। हिन्दुत्व को कट्टरवाद, आतंकवाद और जिहादियों से बचाव। इस्लाम का तुष्टीकरण न करो अन्यथा ये तुमपर ही भारी पड़ेगा। हिंदुओं को एक ऐसे नेता की आवश्यकता है जो उनकी 100% रक्षा करें!”
हत्या पर भड़के डच सांसद
गिर्ट विल्डर्स ने ट्वीट कर उदयपुर हत्याकांड पर अपना गुस्सा व्यक्त करते हुए लिखा, “नूपुर शर्मा का समर्थन करने के लिए एक मासूम की हत्या कर दी गई। इस्लामी आतंकवादी उतने ही हिंसक और असहिष्णु हैं जितनी उनकी विचारधारा और पैगंबर मुहम्मद थे। इसका एक ही जवाब है कि हम सब अब खड़े हो जाएं और #IsupportNupurSharma कहें, क्योंकि ये लोग हम सभी को नहीं मार सकते।”
अपने अगले ट्वीट में लिखा, “भारत में हिन्दू सुरक्षित रहें। ये उनका देश है, उनकी मातृभूमि है, यह उनका है! भारत कोई इस्लामिक राष्ट्र नहीं है।”
नूपुर शर्मा का भी कर चुके हैं समर्थन
बता दें कि नूपुर शर्मा से जुड़े मामले में भी गिर्ट विल्डर्स ने अपना समर्थन दिया था। गिर्ट विल्डर्स नीदरलैंड के पार्टी फॉर फ्रीडम के संस्थापक हैं और वो दक्षिणपंथी नेता माने जाते हैं। वो कई अवसरों पर इस्लाम की आलोचना करते रहे हैं। इस कारण उन्हें कई बार जान से मारने की धमकी भी मिलती रही हैं।