ब्रेकिंग न्यूज़

Dog vs Lion: एक कुत्ते ने शेर को ऐसा ललकारा; जंगल के राजा को माननी पड़ गई हार, देखें VIDEO

Trending Video: जंगल के राजा की ताकत (Strength) के किस्से तो आपने भी सुने ही होंगे. इसलिए आपको भी शायद इस बात पर यकीन ना हो कि एक कुत्ते ने शेर को ऐसा ललकारा (Challenge) कि शेर को हार माननी पड़ गई.

Dog Challenge Lion: सोशल मीडिया पर कभी-कभी हमें कुछ ऐसे वीडियोज (Videos) दिख जाते हैं जिन पर भरोसा कर पाना हमारे लिए बहुत ही मुश्किल होता है. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला वीडियो ट्विटर (Twitter) पर खूब व्यूज (Views) बंटोर रहा है.

जंगल में भिड़े जानवर

ये वीडियो किसी जंगल (Forest) का है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मैदान में दो जानवरों (Animals) की लड़ाई हो रही है. लेकिन धूल और कैमरा दूर होने की वजह से वीडियो की शुरुआत में जानवरों की पहचान कर पाना मुश्किल है. पूरा मामला जानने से पहले आप भी ये वीडियो (Viral Video) जरूर देखें

कुत्ते ने शेर को दी चुनौती

जब कैमरे (Camera) से जूम किया जाता है तब दिखाई देता है कि यहां तो एक कुत्ता (Dog) एक शेर को ललकार रहा है. कुत्ते की हिम्मत की दाद देनी तो बनती है. लेकिन ये कुत्ता ना सिर्फ शेर (Lion) को चुनौती देता है बल्कि उसको इतनी कड़ी टक्कर देता है कि शेर को आखिरकार हार माननी पड़ती है. इसके बाद कुत्ता वहां से चला जाता है.

लोग नहीं कर पा रहे यकीन

इस वीडियो को देखकर लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है. ये कोई आम घटना नहीं है. शायद ही किसी ने ऐसा कुछ सुना या देखा होगा. इसी वजह से ट्विटर पर शेयर (Share) किया गया ये वीडियो लोगों को खूब आकर्षित कर रहा है.

Related posts

एक्टर ने पत्नी आलिया भट्ट के वेट गेन का उड़ाया मजाक

Anjali Tiwari

राखी के त्योहार पर कम हुए सोने-चांदी के भाव

Anjali Tiwari

WPL Final, MI vs DC: फ्री में उठाए WPL के फाइनल मुकाबले का लुत्फ, जानें Live Streaming से जुड़ी पूरी डिटेल्स

Anjali Tiwari

Leave a Comment