कई बार लोग बिना जाने-समझे अपने फेस में कुछ भी लगा लेते हैं, जिसके कारण उनका फेस खराब होने लग जाता है, इसलिए आज हम आपको इन चीज़ों के बारे में बताएंगें, जिनका इस्तेमाल यदि आप भी करते हैं, तो त्वचा से जुड़ी कई समस्यायों का सामना आपको करना पड़ सकता है।
त्वचा का ख्याल अक्सर सभी रखते हैं, लोग अपने फेस को डार्कनेस, धूल, धूप और आदि चीजों से बचाने के लिए अक्सर फेस में कई सारी चीजों का प्रयोग कर लेते हैं, कई बार इन्हीं चीजों से रिएक्शन होने लग जाता है, जिसके कारण त्वचा में एलेर्जी की समस्या के साथ रैसज, खुजली, पिम्प्लेस, पैचेज यानि चक्क्ते जैसी समस्यायों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में जानिए कि कौन-कौन सी ऐसी चीजें हैं जिनका इस्तेमाल आपको त्वचा में नहीं करना चाहिए।
1.नींबू के रस का इस्तेमाल न करें
2.बॉडी लोशन
बहुत से लोग अक्सर बॉडी लोशन का फेस में इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसके इस्तेमाल से व्यक्ति को पिम्पल्स, रैसज के जैसी कई समस्याएं हो सकती हैं। बॉडी लोशन का टेक्सचर गाढ़ा होता है, जिसके कारण कील, मुहासें जैसी अन्य समस्याएं हो सकती है। इसलिए इनका इस्तेमाल कभी भी चेहरे में न करें।
3.नीम या ग्रीन टी का इस्तेमाल न करें
यदि आपकी त्वचा सेंसिटिव है तो ग्रीन टी या नीम का फेस में इस्तेमाल न करें, इसके इस्तेमाल से त्वचा में रैसज पड़ जाते हैं, वहीं आपकी त्वचा रूखी-सूखी ड्राई हो जाती है, इसलिए इनका इस्तेमाल कभी भी त्वचा में न करें।