ब्रेकिंग न्यूज़

वाइवा दे कर आ रहे है दिनेश कार्तिक. . .

कार्तिक द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि हवाई जहाज के अंदर धुआं-धुआं हो रखा है। तभी उस धुएं के बीच से एक आदमी निकलता है और वह कार्तिक हैं। तभी प्लेन में बैठे बाकी भारतीय टीम के खिलाड़ी तालियां बजाने लगते हैं।

 भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच शुक्रवार यानि 17 जून को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने गुरुवार को एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वे किसी फिल्मी हीरो की तरह प्लेन में एंट्री मार रहे हैं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

कार्तिक द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि हवाई जहाज के अंदर धुआं-धुआं हो रखा है। तभी उस धुएं के बीच से एक आदमी निकलता है और वह कार्तिक हैं। तभी प्लेन में बैठे बाकी भारतीय टीम के खिलाड़ी तालियां बजाने लगते हैं।

दिनेश कार्तिक हंसते हैं और सभी को धन्यवाद देते हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘ऐसा लगा कि वायवा रूम से रोल नंबर 1 बाहर आया है।’ बात दें जिस उम्र में खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर होने लगते हैं उस उम्र में कार्तिक ने टीम इंडिया में वापसी की है। कार्तिक ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) के लिए खेलते हुए आईपीएल 2022 में 183.33 के स्ट्राइकरेट से 16 मैचों में 330 रन बनाए थे। जिसके बाद उन्हें तीन साल बाद भारतीय टीम में वापस बुलाया गया है।

कार्तिक ने बताया कि तीन साल से अधिक समय से अलग रहने के बाद राष्ट्रीय टीम में उनकी वापसी उन्हें कितना खास महसूस करा रही है। उन्होंने बताया, “मैं बहुत खुश हूं, बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं कि मैंने एक बार फिर भारतीय टीम में वापसी की है। देश के लिए खेलना एक अलग ही क्षण है। मैं देख रहा हूं कि इस टीम का हिस्सा बनना कितना खास है। मैं यहां हर पल का लुत्फ उठा रहा हूं और टीम प्रबंधकों का बहुत आभारी हूं।”

Related posts

आरबीआई का फरमान,1 जुलाई 2022 से बदल जायेगा पेमेंट का तरीका

Swati Prakash

घटिया प्रेशर कुकर बेचने के मामले में सीसीपीए के आदेश पर अदालत ने लगाई रोक

Anjali Tiwari

Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव ने T20 क्रिकेट में हासिल किया बड़ा मुकाम, धोनी-रैना को पीछे छोड़ किया कारनामा

Anjali Tiwari

Leave a Comment