Oscars 2023 After Party Deepika Padukone Dress Cost: इस साल के ऑस्कर्स भारत के लिए बेहद खास रहे हैं. 2023 के इस ऑस्कर्स में न सिर्फ आरआरआर (RRR) ने ‘नाटू नाटू’ (Naatu Naatu) ने ‘बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग’ की कैटेगरी में और ‘द एलिफेंट विस्परर्स’ (The Elephant Whisperers) ने ‘बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट’ में ऑस्कर जीता बल्कि ‘नाटू नाटू को इस अवॉर्ड फंक्शन के स्टेज पर लाइव परफॉर्म किया गया और उसे स्टैंडिंग ओवेशन भी मिला. इस स्पेशल लाइव परफॉर्मेंस का इन्ट्रोडक्शन और अनाउंसमेंट भी भारतीय एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने किया जो ऑस्कर्स 2023 की इकलौती भारतीय प्रेजेंटर थीं. दीपिका ऑस्कर्स के मेन इवेंट में तो खूबसूरत लगी ही, साथ ही, उनके आफ्टर पार्टी के लुक ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. अब आपको बताते हैं कि आफ्टर पार्टी में दीपिका ने जो फेदर ड्रेस पहनी थी, उसकी कीमत कितनी है…
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दीपिका पादुकोण का ये ऑस्कर्स 2023 आफ्टर पार्टी लुक लाखों रुपयों का था. दीपिका की ये फेदर ड्रेस डिजाइनर नईम खान (Naeem Khan) की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है जहां इसकी कीमत 9,995 डॉलर लिखी हुई है. इसे जब हम भारतीय करेंसी में कन्वर्ट करेंगे, तो ये लगभग 8.25 लाख रुपये हो जाएगा. दीपिका के इस एक लुक की कीमत में लोग एक गाड़ी खरीद सकते हैं!