ब्रेकिंग न्यूज़

CUET UG 2022: सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए आवेदन करने की आज आखिरी तारीख, ऐसे करें अप्लाई

CUET UG 2022: सीयूईटी यूजी 2022 की परीक्षा के लिए आवेदन करने की आज आखिरी तारीख है. छात्र सीयूईटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

नई दिल्ली: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET-2022) के लिए आवेदन करने की आज यानी 22 मई आखिरी तारीख है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से आज सीयूईटी यूजी 2022 के लिए आवेदन विंडो बंद कर दी जाएगी. जिन छात्रों ने अब तक सीयूईटी परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वे आज समय रहते इस परीक्षा के लिए आवेदन कर दें. छात्र इस ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. एनटीए की ओर से सीयूईटी यूजी 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 अप्रैल 2022 से शुरू की गई थी.

एनटीए की तरफ से उन आवेदकों के लिए 25 मई से सात दिनों के लिए सुधार विंडो भी खोली जाएगी, जिन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर लिया है और आवेदन शुल्क का भुगतान भी कर दिया है. बता दें कि करीब 44 केंद्रीय विश्वविद्यालयों और 36 अन्य विश्वविद्यालयों के यूजी पाठ्यक्रमों में सीयूईटी 2022 के माध्यम से ही दाखिला दिया जाएगा.

जो छात्र सीयूईटी परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं, वे एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in पर जारी किए गए मॉक टेस्ट के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं. छात्र मॉक टेस्ट को हल करके अपनी तैयारी का अंदाजा लगा सकते हैं. बता दें कि सीयूईटी प्रवेश परीक्षा 2022 का आयोजन जुलाई के पहले और दूसरे सप्ताह में किया जाएगा.

ऐसे करें आवेदन
1. छात्र सबसे पहले इस ऑफिशियल वाबसाइट samarth.edu.in पर जाएं.
2. इसके बाद आप होम पेज पर दिए गए (सीयूईटी 2022) के लिंक पर क्लिक करें.
3. अब आप खुद को रजिस्टर करें.
4. इसके बाद आपसे मांगी गई जानकारी को दर्ज कर लॉग-इन करें.
5. अब आप आवेदन फॉर्म भरना शुरू कर सकते हैं.
6. फॉर्म भरने के बाद आप आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
7. आप भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म की एक कॉपी प्रिंट करके अपने पास जरूर रख लें.

Related posts

UGC NET Result 2022: इस सप्ताह कभी भी आ सकता है रिजल्ट

Anjali Tiwari

BSEB कक्षा 12वीं की कंपार्टमेंट कम स्पेशल परीक्षा की स्क्रूटनी प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें आवेदन

Anjali Tiwari

समाज के लिए एक मिसाल सात गोलियां लगने के बावजूद, क्रैक की UPSC 2021 परीक्षा

Swati Prakash

Leave a Comment