देश के 15वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू की जीत लगभग तय मानी जा रही है। नतीजे शाम तक आने की संभावना है। मतगणना का कार्य उसी कमरा नंबर 63 में हो रहा है जहां सांसदों के वोट डालने की व्यवस्था की गई थी। इसी कमरे को स्ट्रॉन्ग रूम में बदल कर मतपेटियां रखी गई हैं। यहां सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था है।
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर वोटों की गिनती जारी है. सांसदों के वोटों की गिनती खत्म हो चुकी है. NDA कैंडिडेट द्रौपदी मुर्मू को 540 सांसदों के वोट मिले हैं. जबकि, विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को 208 वोट मिले हैं. 15 सांसदों के वोट अयोग्य घोषित किए गए हैं.