Covid-19 Cases in Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रोजाना कोरोना वायरस के एक हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं, हालांकि इसके बावजूद हेल्थ एक्सपर्ट्स ज्यादा चिंतित नहीं और उनका कहना है कि यह चौथी लहर का संकेत नहीं है.
Coronavirus 4th Wave in Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और रोजाना कोविड-19 (Covid-19 Cases in Delhi) के एक हजार से ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं. इसके बाद से ही राजधानी में कोरोना की चौथी लहर को लेकर चिंता बढ़ गई है. हालांकि इसके बावजूद हेल्थ एक्सपर्ट्स ज्यादा चिंतित नहीं और उनका कहना है कि अचानक केस बढ़ना दिल्ली में कोरोना वायरस की चौथी लहर का संकेत नहीं है.
तेजी से ठीक हो रहे हैं कोरोना संक्रमित मरीज
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, सफदरजंग अस्पताल के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के प्रमुख डॉ. जुगल किशोर का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus in Delhi) के मामलों में तेजी आई है, लेकिन वेरिएंट से क्लिनिकल रिकवरी की अवधि महज 4-5 दिन की है. ऐसे में इससे ज्यादा चिंता की बात नहीं है.